प्रो कबड्डी 2019 के 58वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पैंथर्स को 41-30 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। बुल्स की यह 11 मैचों के बाद छठी जीत है और वो अंक तालिका में 33 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ भले ही जयपुर अभी भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन उनकी पिछले 4 मैचों में यह तीसरी हार है।
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने अपने होम लेग से पहले फॉर्म में वापसी की और बेहतरीन सुपर 10 लगाया, तो डिफेंस में महेंदर, मोहित सहरावत और सौरभ नंदल ने हाई 5 लगाया। जयपुर के लिए नितिन रावल ने ही सिर्फ हाई 5 लगाया।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 22-8 से विशाल बढ़त बनाई। जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच के शुरुआती मिनट में रोहित कुमार और पवन सहरावत दोनों को आउट किया। उनके पास मौका था कि वो बुल्स के ऊपर दबाव बनाते हुए मैच में बढ़त हासिल करें। हालांकि न सिर्फ रोहित और पवन दोनों जल्द ही रिवाइव हुए, बल्कि साथ में दोनों रेड में लगातार अंक हासिल किए और मैच के 11वें मिनट में जयपुर को ऑलआउट करते हुए बढ़त हासिल की। पिंक पैंथर्स को ऑलआउट करने के बाद भी बुल्स ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और लगातार विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाया। बैंगलोर के पास पहले हाफ में दूसरी बार भी जयपुर को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन जयपुर ने सुपर टैकल के जरिए खुद को बचाया।
बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ की बेहतरीन शुरुआत की और दूसरे ही मिनट में जयपुर को एक बार फिर ऑलआउट किया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। इस बीच बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने शानदार सुपर रेड करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। बुल्स के पास जयपुर को तीसरी बार भी ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन पैंथर्स ने पहले रोहित को सुपर टैकल किया, फिर अजिंक्य पवार ने रेड में पॉइंट लाकर टीम को बचाया और आखिरकार मैच के 33वें मिनट में बुल्स को पहली बार ऑलआउट किया। लेकिन उन्होंने सिर्फ अंतर को कम करने का काम किया और मैच से उन्हें एक अंक भी नहीं मिलाय़। बुल्स की बेहतरीन जीत।
बेंगलुरु बुल्स का अगला मुकाबला 31 अगस्त को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ, तो जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच भी 31 को ही यू मुंबा के खिलाफ होगा। यह दोनों मुकाबले बैंगलोर में खेले जाएंगे।