स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: मैं नितेश कुमार के 100 टैकल पॉइंट के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करूंगा- संदीप ढुल 

संदीप ढुल का प्रदर्शन सातवें सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं
संदीप ढुल का प्रदर्शन सातवें सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

प्रो कबड्डी 2019 में पहले सीजन की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अबतक खेले 10 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और वो 37 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। टीम के प्रदर्शन में रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ने ही अहम योगदान दिया है।

टीम के स्टार डिफेंडर संदीप ढुल लगातार दूसरे सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित कर रहे हैं। ढुल पिछले सीजन में भी टॉप 5 डिफेंडर में शामिल रहे, इस सीजन में 10 मैचों में 3 हाई 5 की मदद से 37 पॉइंट हासिल कर चुके हैं। दिल्ली लेग के पहले दिन तेलुगु टाइटंस के खिलाफ संदीप का प्रदर्शन अच्छा रहा था उन्होंने 4 टैकल पॉइंट हासिल किए थे, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हुए मैच के बाद संदीप ढुल ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत की और अपने प्रदर्शन को लेकर बात की:

सवाल: तेलुगु टाइंस के खिलाफ मैच को लेकर क्या कहना है आपको?

जवाब: हमने मैच की शुरुआत अच्छी की और मैच में काफी सुपर टैकल हुए, दोनों टीमों ने सुपर टैकल के जरिए पॉइंट हासिल किए। अंत में मुझसे गलती हुई और मैं आउट हो गया, जिसके बाद मैं वापस नहीं आ पाया। हमारे रेडर्स ज्यादा सुपर टैकल से आउट हुए और हमारी हार का यह अहम कारण भी रहा।

सवाल: आपका डिफेंस में प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, पिछले सीजन में भी आप टॉप 5 डिफेंडर्स में शामिल थे, अपने प्रदर्शन को किस तरह देखते हैं?

जवाब: इस साल जरूर मैं टॉप पर चल रहा हूं, लेकिन पिछले कुछ मैच मेरे इतने अच्छे नहीं रहे हैं। मुझे अभी और भी ज्यादा अच्छा करना होगा, जिससे हम मैच को जीत पाए।

सवाल: डिफेंस में कॉर्नर के बीच तालमेल कितना महत्वूपर्ण होता है?

जवाब: किसी भी टीम का डिफेंस मजबूत होना काफी जरूरी है, रेडर्स चाहे जितना मर्जी स्कोर कर ले, लेकिन अगर डिफेंस अच्छा नहीं करेगी तो टीम के लिए ज्यादा मुकाबले जीत पाना मुश्किल होगा। डिफेंस में दोनों कॉर्नर का मजबूत होना काफी जरूरी होता है, क्योंकि कॉर्नर ही डिफेंस को संभालते हैं।

सवाल: नितेश कुमार ने पिछले सीजन में 100 टैकल पॉइंट हासिल किए थे, इस सीजन आप टॉप डिफेंडर्स में हैं, तो क्या उस रिकॉर्ड को तोड़ने पर नजर है आपकी?

जवाब: अभी जो हम कर रहे हैं उससे काम नहीं चलेगा और मेहनत करनी होगी। रिकॉर्ड को टूटते रहते हैं, मैं कोशिश करूंगा 100 टैकल पॉइंट वाले रिकॉर्ड को तोड़ने की।

सवाल: पिछले सीजन की तुलना में जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन इस सीजन काफा बेहतरीन रहा है। इस सीजन टीम ने क्या अलग किया?

जवाब: पिछले सीजन की तुलना में इस सीजन में हमने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। हमारी पूरी टीम फिट है और यह टीम की ताकत भी है। टूर्नामेंट तीन महीने का होता है और लगातार अच्छे मैच खेलने होते हैं। इसी वजह से हमने धर्मशाला में फिटनेस कैंप रखा और फिटनेस पर काफी ध्यान दिया गया है।

सवाल: आपने कबड्डी खेलना कब शुरू किया और इसे अपना करियर बनाने का फैसला कब लिया?

जवाब: मैंने पांचवीं क्लास में कबड्डी खेलना शुरू किया। उस समय कबड्डी इतना लोकप्रिय नहीं था, लेकिन गांव में सीनियर प्लेयर खेलते थे और शुरुआत में एंटरटेनमेंट के लिए कबड्डी खेलते थे। कुछ सालों बाद जब नेशनल खेला, तो कबड्डी को काफी गंभीरता से लेना शुरू किया।

सवाल: प्रो कबड्डी लीग के आने के बाद लाइफ में क्या-क्या बदलाव देखने को मिले?

जवाब: प्रो कबड्डी के बाद हर खिलाड़ी की लाइफ चेंज हुई है। पहले सिर्फ जॉब के लिए कबड्डी खेली जाती थी, लेकिन अब नाम, पैसा और एक पहचान मिल रही है खिलाड़ी को। इसी वजह से पहले के मुकाबले काफी अच्छा लग रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now