प्रो कबड्डी 2019, 124वां मैच: परदीप नरवाल ने सातवें सीजन के आखिरी मुकाबले में रचा इतिहास, पटना ने जीत के साथ किया अंत

पटना ने खेला लीग का आखिरी मुकाबला
पटना ने खेला लीग का आखिरी मुकाबला

प्रो कबड्डी 2019 का 124वें मुकाबले में पटना पाइऱेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 69-41 से हराया और इस सीजन का अंत जीत के साथ किया। पटना की टीम अब 51 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गई है। दूसरी तरफ बंगाल ने इस मैच में अपने मुख्य खिलाड़ियों (मनिंदर सिंह, रिंकु नरवाल, जीवा कुमार) को आराम दिया। परदीप नरवाल ने इस मैच में 36 पॉइंट हासिल किए, जिसमें 2 पॉइंट टैकल के भी मौजूद थे और अपनी टीम को दिलाई जीत।

पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 27-17 से बढ़त बनाई। पटना पाइरेट्स ने मैच की शुरुआत अच्छी की और परदीप नरवाल ने टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि बंगाल वॉरियर्स ने बेहतरीन वापसी की और एक समय वो पटना पाइरेट्स को ऑलआउट करने के काफी करीब आए थे, लेकिन जैंग कुन ली ने टीम को बचाया। इसके बाद पटना भी बंगाल को ऑलआउट करने का मौका मिला और परदीप नरवाल की एक रेड की बदौलत ही बंगाल मैच के 13वें मिनट में ऑलआउट हुई। पटना पाइरेट्स ने अपनी बढ़त को कमजोर नहीं होने दिया और पहला हाफ के बाद वो बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट करने के करीब थे। इस बीच परदीप नरवाल ने इस सीजन का अपना 15वां और करियर का 59वां सुपर 10 पूरा किया।

पटना ने दूसरे हाफ की शुरुआत जबरदस्त की और बंगाल को मैच में तीसरी बार ऑलआउट किया। परदीप नरवाल पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी पूरी लय में नजर आए। इस बीच बंगाल वॉरियर्स के राकेश नरवाल ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। बंगाल के पास दूसरे हाफ में भी पटना को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन पटना ने दो सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया। अंत में पटना ने आसानी से इस मैच को जीता और इस सीजन का अंत लगातार दो जीत के साथ किया। परदीप ने मैच के आखिरी 3 मिनट में एक सुपर रेड की, जिसमें 6 डिफेंडर्स को आउटकिया।

Quick Links