प्रो कबड्डी 2019 के 85वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को 29-26 से हराया और 15 मैच में आठवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से सुकेश हेगड़े ने सबसे ज्यादा आठ अंक हासिल किये, वहीं डिफेन्स में मोहम्मद नबीबक्श और रिंकू नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। यू मुम्बा के अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम 16-13 से आगे थी। बंगाल वॉरियर्स ने 14वें मिनट में यू मुम्बा को ऑल आउट भी किया और मैच में 13-7 की बढ़त हासिल कर ली थी, हालाँकि अर्जुन देशवाल के बेहतरीन सुपर रेड की बदौलत पहले हाफ के अंत में यू मुम्बा ने बेहतरीन वापसी की और बंगाल के बढ़त को सिर्फ तीन अंकों का कर दिया। पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह और सुकेश हेगड़े ने पांच-पांच अंक हासिल किये, वहीं यू मुम्बा की तरफ से अर्जुन देशवाल ने अकेले ही 9 अंक हासिल कर लिए थे।
दूसरे हाफ में भी बंगाल वॉरियर्स ने अपने बढ़त को कायम रखा और अर्जुन देशवाल के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद यू मुम्बा को बढ़त लेने का मौका नहीं मिला। अर्जुन को टीम के बाकी खिलाड़ियों से साथ नहीं मिला और सिर्फ फज़ल अत्राचली (4 अंक) ही कुछ हद तक डिफेन्स में बढ़िया प्रदर्शन कर सके। बंगाल की तरफ से मोहम्मद नबीबक्श ने डिफेन्स के चार सहित कुल मिलाकर पांच अंक हासिल किये, वहीं मनिंदर सिंह ने सात और रिंकू नरवाल ने चार अंक हासिल किये।
बंगाल वॉरियर्स का अगला मुकाबला होम लेग के आखिरी दिन 12 सितम्बर को बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा का अगला मुकाबला 18 सितम्बर को पुणे में यूपी योद्धा के खिलाफ होगा।