प्रो कबड्डी लीग सातवें सीजन में पटना लेग के आखिरी दिन 32वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को रोमांचक मुकाबले में 32-30 से हराया। जीत की बदौलत बंगाल वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल वॉरियर्स की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है। यू मुम्बा की तरफ से अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 10 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बंगाल के डिफेन्स में बलदेव ने पांच और जीवा ने 4 अंक हासिल किये।
पहले हाफ के बाद यू मुम्बा की टीम 16-11 से आगे थी। यू मुम्बा के रेडर अर्जुन देशवाल ने पहले 20 मिनट में सबसे ज्यादा 5 अंक हासिल किये। उनके अलावा डिफेन्स में सुरेंदर सिंह ने तीन अंक लिए। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से पहले के.प्रपंजन, जीवा कुमार और बलदेव सिंह ने दो-दो अंक लिए। पहले हाफ के 10वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल आउट भी हुई।
दूसरे हाफ के शुरुआत में बंगाल वॉरियर्स ने बेहतरीन वापसी की और 22वें मिनट में यू मुम्बा को ऑल आउट करने के बाद स्कोर को 19-19 से बराबर कर दिया था, लेकिन यू मुम्बा ने भी बढ़िया वापसी की और 28वें मिनट में अर्जुन देशवाल के सुपर 10 की बदौलत बंगाल वॉरियर्स को फिर से ऑल आउट करके बढ़त को 6 अंकों का कर दिया। हालाँकि बंगाल वॉरियर्स ने भी फिर से वापसी की और 36वें मिनट में यू मुम्बा सिर्फ एक अंक से आगे थी। 37वें मिनट में बंगाल ने यू मुम्बा को ऑल आउट किया और 31-28 से मैच में आगे हो गए। आखिरी रेड से पहले बंगाल एक अंक से आगे थी और अर्जुन देशवाल के असफल रेड से बंगाल ने जीत हासिल कर ली।
यू मुम्बा का अगला मुकाबला 16 अगस्त को अहमदाबाद लेग में पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा। बंगाल वॉरियर्स का अगला मैच 12 अगस्त को अहमदाबाद में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ होगा।