पटना में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन सात के 27वें मैच में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हराया। दिल्ली की तरफ से नवीन ने 12 और चंद्रन रंजीत ने 10 अंक हासिल किये एवं जयपुर की डिफेन्स को बिलकुल मौका नहीं दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से कप्तान दीपक हूडा ने 11 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को सीजन की पहली हार से नहीं बचा सके। जीत की बदौलत दबंग दिल्ली 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली 16-10 से आगे थी। जयपुर की टीम एक समय 7-4 से आगे थी, लेकिन दिल्ली ने शानदार वापसी की और 18वें मिनट में उन्होंने पैंथर्स को ऑल आउट करके बढ़त हासिल का ली एवं पहले हाफ के अंत तक बढ़त को 6 अंकों का कर दिया था। दिल्ली की तरफ से पहले हाफ में नवीन ने 6, चंद्रन रंजीत ने 3 और विशाल माने ने 2 अंक हासिल किये, वहीं जयपुर का डिफेन्स पहले हाफ में नहीं चला और रेडिंग में दीपक हूडा ने 4 और दीपक नरवाल ने 3 अंक हासिल किये।
दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले पांच मिनट में वापसी की और 22वें मिनट में दीपक हूडा ने बेहतरीन सुपर रेड किया। हालाँकि 27वें मिनट में नवीन ने भी शानदार रेड किया और दो अंक हासिल करते हुए सुपर 10 पूरा किया। उसके बाद 28वें मिनट में चंद्रन रंजीत ने एक ही रेड में चार डिफेंडर को आउट किया और पिंक पैंथर्स की टीम ऑल आउट हो गई। इस समय दिल्ली ने 29-17 की बढ़त हासिल कर ली थी और यहाँ से जयपुर की वापसी बेहद मुश्किल थी।
29वें मिनट में जयपुर के कप्तान दीपक हूडा ने अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। दबंग दिल्ली ने पहले हाफ में मिली अपनी बढ़त को कभी जाने नहीं दिया और इसी वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स को पहली हार का सामना करना पड़ा।
दबंग दिल्ली का अगला मैच 10 अगस्त को पुनेरी पलटन एवं जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मुकाबला 15 अगस्त को पुनेरी पलटन से ही होगा।