प्रो कबड्डी 2019, 44वां मैच: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की लगातार छठी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स  vs जयपुर पिंक पैंथर्स
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स

अहमदाबाद में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन सात के 44वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 22-19 से हराया। सात मैचों में पांचवीं जीत की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की यह सातवें सीजन में लगातार छठी और होम लेग में लगातार चौथी हार है। जयपुर की तरफ से कप्तान दीपक हूडा ने मैच में सबसे ज्यादा सात अंक लिए।

पहले हाफ में काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिला और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम हाफ टाइम के समय 10-9 से आगे थी। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक हूडा ने पहले 20 मिनट में तीन अंक हासिल किये और बाकी टीम ने उनका बखूबी साथ दिया। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की तरफ से पहले हाफ में पंकज ने डिफेन्स में चार अंक हासिल किये, वहीं रोहित गुलिया ने रेडिंग में दो अंक हासिल किये।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बाजी मारी। दीपक हूडा के अलावा जयपुर की तरफ से विशाल और संदीप धुल ने डिफेन्स में 3-3 अंक हासिल किये। गुजरात की तरफ से पंकज ने डिफेन्स में हाई 5 पूरा किया और 6 अंक हासिल किये, लेकिन डिफेन्स में बाकी खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया। सचिन और रोहित गुलिया ने तीन-तीन अंक हासिल किये, लेकिन टीम को लगातार छठी हार से नहीं बचा सके।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला इतना नजदीकी था कि एक भी टीम मैच में ऑल आउट नहीं हुई। इसके अलावा एक भी सुपर रेड और सुपर टैकल भी देखने को नहीं मिला और मुकाबला काफी कम स्कोर वाला रहा।

जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच 19 अगस्त को चेन्नई में यूपी योद्धा से होगा, वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मैच 23 अगस्त को चेन्नई में पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़