प्रो कबड्डी लीग में आज जयपुर लेग का दूसरा दिन था और मेजबान टीम को बंगाल वॉरियर्स के हाथों 40-41 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स ने 68 अंकों के साथ अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनके साथ दबंग दिल्ली की टीम ने भी प्लेऑफ में जगह बना ली है। वहीं जयपुर की टीम सातवें पायदान पर है और प्लेऑफ के लिए उनकी राह और मुश्किल होती जा रही है। बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने पीकेएल में अपने 700 प्वॉइंट भी पूरे किए।
पहले हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरु किया। पांचवें मिनट तक मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स के पास 2 प्वॉइंट की बढ़त थी। 10वें मिनट तक जयपुर ने अपनी 2 प्वॉइंट की बढ़त बरकरार रखी। हालांकि इस बीच उन्हें ऑल आउट का भी एक मौका मिला लेकिन वो उस मौके को भुना नहीं पाए। 12वें मिनट तक बंगाल वॉरियर्स ने 12-12 से स्कोर बराबर कर लिया। हालांकि पहला हाफ खत्म होने से पहले जयपुर ने एक प्वॉइंट की बढ़त बना ली। पहले हाफ में स्कोर 14-13 से पिंक पैंथर्स के पक्ष में रहा। पहले हाफ में जयपुर के लिए कप्तान दीपक हूडा ने 3 और बंगाल वॉरियर्स के लिए उनके कप्तान मनिंदर सिंह ने 6 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही प्रपंजन ने सुपर रेड कर जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ही बंगाल वॉरियर्स ने 6 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। हालांकि कुछ देर बाद नीलेश सालुंके ने सुपर रेड कर बंगाल की बढ़त सिर्फ 2 प्वॉइंट की कर दी। इसके बाद 32वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर दिया और 8 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। हालांकि आखिरी पलों में जयपुर ने बंगाल को ऑल आउट कर वापसी की और स्कोर डिफरेंस सिर्फ 2 प्वॉइंट का कर लिया। आखिर में बंगाल ने रोमांचक जीत हासिल की। जयपुर के लिए नीलेश सालुंके ने सुपर 10 लगाते हुए 15 प्वॉइंट लिए। वहीं कप्तान दीपक हूडा ने 10 प्वॉइंट लिए। बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 प्वॉइंट लिए।
जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मुकाबला 25 सितंबर को पुनेरी पलटन से होगा। वहीं बंगाल वॉरियर्स अपना अगला मैच 30 सितंबर को दबंग दिल्ली के खिलाफ खेलेगी।