प्रो कबड्डी 2019 के 120वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में जयपुर ने 40-34 से रोमांचक जीत दर्ज की और प्लऑफ की अपनी उम्मीद को जीवित रखा। जयपुर ने अपने कप्तान दीपक हूडा की गैरमौजूदगी में जीत हासिल की, जो एक बड़ी बात थी।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैथर्स ने 20-18 से मामूली बढ़त बनाई। जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच की शुरुआत अच्छी की और पवन सेहरावत को उनकी पहली ही रेड में आउट किया और अपनी पहली रेड में पॉइंट हासिल किया। हालांकि बुल्स के रेडर सुमित ने एक ही रेड में दो पॉइंट लाते हुए पवन को जल्दी ही रिवाइव कराया। पवन अपनी दूसरी रेड में भी नाकाम हुए और संदीप ढुल ने उन्हें बेहतरीन टैकल के जरिए आउट किया। बुल्स की डिफेंस ने पवन को रिवाइव कराया और आखिरकार उन्होंने अपनी तीसरी रेड में खाता खोला। इस बीच जयपुर के निलेश सालुंखे ने शानदार सुपर रेड की और टीम की बढ़त में इजाफा किया। पवन ने भी अपनी चौथी ही रेड में तीन खिलाड़ियों को आउट किया और सुपर रेड लगाई। जयपुर के लिए अच्छी बात थी कि उनके दोनों रेडर्स पॉइंट ला रहे थे। हालांकि पवन ने भी लय जल्द हासिल कर ली औ मैच के 16वें मिनट में इस सीजन का अपना 15वां सुपर 10 पूरा किया। हालांकि वो पहले हाफ में दो बार रेडड करते हुए, तो दो बार डिफेंस करते हुए आउट हुए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में बुल्स के पास जयपुर को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन जयपुर की डिफेंस ने पवन को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए खुद को बचाया। एक बार फिर बुल्स के पास ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन दीपक नरवाल ने टीम को एक बार बचाया, लेकिन आखिरकार मैच के 26वें मिनट में आखिरकार उन्होंने जयपुर को ऑलआउट किया। बुल्स ने मैच में बढ़त बनाने के बाद अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी। हालांकि जयपुर की डिफेंस ने भी बुल्स के रेडर्स को आउट किया। इस बीच जयपुर के लिए दीपक नरवाल ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। अंत में जयपुर ने जबरदस्त वापसी की और अहम मौके पर पवन को आउट करना बड़ा टर्निगंग पॉइंट साबित हुआ और जयपुर ने अंतिम मिनट में बुल्स को ऑलआउट किया औऱ जीत हासिल की।