प्रो कबड्डी 2019, 100वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला 28-28 से टाई

होम लेग में जयपुर का पहला मैच टाई
होम लेग में जयपुर का पहला मैच टाई

कबड्डी लीग 2019 में आज से जयपुर लेग की शुरुआत हुई। पहला मैच मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच 28-28 से टाई रहा। इस मैच के बाद जयपुर की टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर बनी रहेगी, वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स 10वें पायदान पर बरकरार रहेगी।

शुरुआत में दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली और पहले 6 मिनट तक स्कोर 4-4 से बराबर रहा। 10वें मिनट तक भी स्कोर 6-6 से बराबर रहा। दोनों टीमें ज्यादा रिस्क नहीं ले रही थीं और डू और डाई रेड पर ही खेल रही थीं। हालांकि इसके बाद दीपक हूडा ने एक रेड में 2 प्वॉइंट लाकर जयपुर को बढ़त दिला दी। 14वें मिनट में पिंक पैंथर्स ने गुजरात को ऑल आउट कर दिया और 12-6 के स्कोर के साथ 6 प्वॉइंट की बढ़त ले ली। हाफ टाइम तक स्कोर 15-10 से जयपुर पिंक पैंथर्स के पक्ष में रहा। पहले हाफ में जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा ने सबसे ज्यादा 4 प्वॉइंट लिए। वहीं गुजरात के लिए सचिन ने 3 प्वॉइंट लिए।

दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी बढ़त लगातार बरकरार रखी लेकिन 27वें मिनट में गुजरात ने जयपुर को ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ही जयपुर की बढ़त सिर्फ 2 प्वॉइंट की रह गई। 30वें मिनट में गुजरात ने शानदार वापसी करते हुए 21-21 से स्कोर को बराबर कर लिया। दूसरे हाफ में दीपक हूडा बिल्कुल भी नहीं चले और इसी वजह से गुजरात ने वापसी कर ली। 38वें मिनट तक स्कोर 26-26 से बराबर था। जयपुर ने आखिरी के कुछ मिनटों में 3 सुपर टैकल किए और इसी वजह से गुजरात की टीम बढ़त नहीं ले पाई। आखिरी रेड में जयपुर के पास 1 प्वॉइंट की बढ़त थी और उनके पास जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन गुजरात ने शानदार टैकल कर मैच टाई करा लिया। जयपुर के लिए डिफेंडर विशाल ने 9 प्वॉइंट लिए, जबकि गुजरात के लिए सचिन ने 5 टैकल प्वॉइंट लिए।

जयपुर का अगला मुकाबला कल बंगाल वॉरियर्स से और गुजरात का अगला मैच कल ही यू-मुंबा से होगा।

Quick Links