प्रो कबड्डी 2019 के 42वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-25 से शिकस्त देते हुए इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन की यह 5वीं हार है और वो अंक तालिका में 11 अंकोंं के साथ आखिरी स्थान पर ही हैं।
जयपुर के लिए उनके कप्तान दीपक निवास हूडा (10) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, तो उन्हें डिफेंस में विशाल (4)और संदीप ढुल (4) का अच्छा साथ मिला। पुणे के लिए मंजीत (5) और पंकज मोहिते (8) ने रेड में कुछ हद तक प्रभावित किया, लेकिन दूसरे हाफ में वो भी ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन के ऊपर 17-11 से महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन जयपुर के रेडर्स ने पुणे के डिफेंडर्स के ऊपर दबाव बनाया और अंक हासिल किए। पहले हाफ में पुणे के डिफेंस ने काफी निराश किया और सिर्फ एक अंक हासिल कर पाए। जयपुर के कप्तान दीपक हूडा पहले हाफ में एक बार फिर फॉर्म में दिखाई दिए।
दूसरे हाफ में भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना दबदबा कायम रखा और पुनेरी पलटन के ऊपर दबाव बनाए रखा। पुण ने एक सुपर टैकल करते हुए वापसी का प्रयास किया, लेकिन जयपुर ने 29वें मिनट में पुणे को मैच में दूसरी बार ऑलआउट किया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। अंत में जयपुर ने आसानी से इस मैच में जीत दर्ज की और पुनेरी पलटन टीम का निराशाजनक प्रदर्शन अभी भी जारी है।
जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच 16 अगस्त को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, तो पुनेरी पलटन का अगला मुकाबला 18 अगस्त को तमिल थलाइवाज के खिलाफ चेन्नई में होगा।