प्रो कबड्डी 2019 के 57वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से हरा दिया। तेलुगु टाइटंस के लिए विशाल भारद्वाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 टैकल प्वाइंट लिए। हालांकि इस हार के बावजूद जयपुर की टीम टॉप पर बनी हुई है। वहीं तेलुगु की टीम 9वें स्थान पर आ गई है।
शुरूआत में तेलुगु टाइटंस ने बढ़त बनाई लेकिन डिफेंस में संदीप धुल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जयपुर की टीम वापसी करने में कामयाब रही। संदीप धुल पहले हाफ में ही 4 टैकल प्वाइंट लेने में कामयाब रहे। सुनील सिद्धगवली ने उनका अच्छा साथ दिया, जिन्होंने 2 प्वाइंट लिए। हालांकि रेडिंग में दीपक हुडा को पहले हाफ में एक भी प्वाइंट नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के लिए विशाल भारद्वाज ने डिफेंस में 4 टैकल प्वाइंट लिए। सिद्धार्थ देसाई और सूरज देसाई ने रेडिंग में 2-2 प्वाइंट लिए। पहले हाफ में 14-11 से जयपुर पिंक पैंथर्स आगे रही।
दूसरे हाफ की शुरूआत में ही तेलुगु टाइटंस ने सुपर टैकल कर स्कोर 13-14 कर दिया। इसके कुछ देर बाद एक और सुपर टैकल कर तेलुगु टाइटंस ने 15-15 से बराबरी कर ली। मैच के 26वें मिनट में टाइटंस ने अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर एक प्वाइंट की बढ़त बना ली। हालांकि इसके तुरंत बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी टैकल कर स्कोर को 16-16 से बराबरी पर ला दिया। 33वें मिनट तक 19-17 से तेलुगु टाइटंस की टीम आगे थी। वहीं इस दौरान तेलुगु टाइटंस के फरहाद रहीमी ने पीकेएल में अपने 100 प्वाइंट पूरे किए। 35वें मिनट तक तेलुगु टाइटंस 5 प्वाइंट से आगे थी। आखिरी रेड तेलुगु टाइटंस की डू और डाई रेड थी और जयपुर के पास सुपर टैकल का मौका था लेकिन फरहाद ने प्वाइंट लाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। तेलुगु की डिफेंस ने मैच में बेहतरीन खेल दिखाया।