प्रो कबड्डी 2019 के 93वें मैच में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-32 से हराया और अंक तालिका में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक हूडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। हालाँकि जयपुर को मैच से एक अंक मिला और वह यू मुम्बा के बराबर 43 अंकों पर पहुंच गए हैं।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा की टीम 20-13 से आगे थी। श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल ने पहले 20 मिनट में रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और पांच-पांच अंक हासिल किये। रिशांक देवाडिगा ने भी रेडिंग में अपना फॉर्म दिखाया और टीम की बढ़तमें अहम योगदान दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से कप्तान दीपक हूडा पहले हाफ के दौरान फॉर्म में नहीं दिखे और न ही डिफेन्स से उन्हें ज्यादा सहयोग मिला। इसी वजह से पहले हाफ के बाद जयपुर की टीम पीछे चल रही थी।
दूसरे हाफ में जयपुर के कप्तान दीपक हूडा ने अपना सुपर 10 पूरा किया और बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच में अंक हासिल किये, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों से उन्हें सहयोग नहीं मिला और यूपी योद्धा ने सभी खिलाड़ियों की मिली-जुली कोशिश से मैच पर कब्ज़ा कर लिया। जयपुर पिंक पैंथर्स मैच में दो बार ऑल आउट भी हुई।
यूपी योद्धा की तरफ से मैच में श्रीकांत जाधव ने 9, रिशांक देवाडिगा ने 8, सुरेंदर गिल ने 7 और नितेश कुमार ने डिफेन्स में 3 अंक हासिल किये। सुमित और अमित ने भी 2-2 टैकल पॉइंट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया।
यूपी योद्धा का अगला मैच 18 सितम्बर को यू मुम्बा के खिलाफ और जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मुकाबला 21 सितम्बर को होम लेग में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ होगा।