प्रो कबड्डी लीग 2019 के 108वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 43-39 से हरा दिया। इस जीत के बाद दबंग दिल्ली की टीम 77 अंकों के साथ अंक तालिका में फिर से टॉप पर आ गई है। वहीं पटना पाइरेट्स 9वें पायदान पर बनी रहेगी और प्लेऑफ की उनकी राह अब काफी मुश्किल हो गई है। विजय के एक ही रेड में 5 प्वॉइंट ने मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया।
शुरुआत में दबंग दिल्ली ने बढ़त बनाई। 5 मिनट के बाद दिल्ली की टीम 2 प्वॉइंट से आगे थी। दिल्ली के लिए नवीन और पटना के लिए परदीप नरवाल प्वॉइंट ला रहे थे। हालांकि इसके बाद पटना ने वापसी की और स्कोर बराबर कर लिया। 15वें मिनट तक स्कोर 8-8 से बराबर था। हाफ टाइम तक स्कोर 13-13 से बराबर था। पहले हाफ में पटना के लिए परदीप नरवाल ने 6 और दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार और विजय ने 4-4 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ में 5 मिनट के अंदर ही पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर दिया। यहां से पटना की टीम 2 प्वॉइंट से आगे थी। 29वें मिनट में परदीप नरवाल ने सुपर रेड कर अपनी टीम को 5 प्वॉइंट की बढ़त दिला दी। 34वें मिनट में पटना ने एक बार फिर दिल्ली को ऑल आउट कर 6 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। 36वें मिनट में विजय ने एक ही रेड में 5 प्वॉइंट लाकर पटना की बढ़त को सिर्फ 1 प्वॉइंट का कर दिया। 38वें मिनट में दिल्ली ने पटना को ऑल आउट कर 3 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। आखिर में दिल्ली ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। परदीप नरवाल ने 19 प्वॉइंट लिए, उनके पीकेएल इतिहास में अब 1100 रेड प्वॉइंट हो गए हैं। वहीं दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार 11 ने और विजय ने 13 प्वॉइंट लिए।
पटना पाइरेट्स का अगला मैच 2 अक्टूबर को यू-मुंबा के खिलाफ है। दबंग दिल्ली का अगला मुकाबला 29 सितंबर को पुनेरी पलटन से होगा।