प्रो कबड्डी लीग 2019 के 104वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 39-34 से हरा दिया। इस जीत के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स तीसरे स्थान पर बरकरार रहेगी लेकिन उन्होंने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। वहीं पटना पाइरेट्स की टीम को इस मैच से एक अंक मिला और इस वजह से वो 9वें पायदान पर आ गए हैं।
शुरुआत में ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और डिफेंस और रेडर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि 5 मिनट के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 2 प्वॉइंट की बढ़त बना ली लेकिन पटना पाइरेट्स ने तुरंत ही सुपर टैकल स्कोर बराबर कर लिया। 10वें मिनट में ही हरियाणा ने पटना को ऑल आउट कर 11-6 के स्कोर के साथ 5 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। पहले हाफ तक स्कोर 17-15 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा। पहले हाफ में हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 5 और पटना के लिए परदीप नरवाल ने 6 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में पटना ने वापसी की कोशिश की लेकिन हरियाणा ने अपनी बढ़त बनाए रखी। 28वें मिनट में हरियाणा ने एक बार फिर पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर दिया और 6 प्वॉइंट की बढ़त ले ली। 31वें मिनट में परदीप नरवाल ने सुपर रेड कर हरियाणा स्टीलर्स के 4 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। इसके बाद हरियाणा ने एक और ऑल आउट कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला ने 13 और प्रशांत कुमार राय 8 ने प्वॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल ने 17 प्वॉइंट लिए।
पटना पाइरेट्स का अगला मुकाबला 26 सितंबर को दबंग दिल्ली से होगा, वहीं हरियाणा स्टीलर्स अगला मैच अपने घरेलू लेग में 28 सितंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ खेलेगी।