प्रो कबड्डी लीग सातवें सीजन में पटना लेग के आखिरी दिन 33वें मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 41-20 से हराकर होम लेग में पहली जीत दर्ज की। पटना में लगातार तीन मैच हारने के बाद पाइरेट्स ने आज फैंस को खुश होने का मौका दिया। पटना के लिए यह सात मैचों में तीसरी जीत है और अंक तालिका में वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यूपी योद्धा की यह 6 मैचों में तीसरी हार है। पटना पाइरेट्स की तरफ से परदीप नरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच में 12 अंक हासिल किये, वहीं डिफेन्स में नीरज ने आठ अंक लिए।
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 24-9 की जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली थी। परदीप नरवाल ने पहले ही हाफ में 9 अंक हासिल कर लिए थे और उनके अलावा डिफेन्स में नीरज कुमार ने भी हाई 5 पूरा करते हुए सात अंक लिए थे। यूपी योद्धा की टीम पहले ही हाफ में दो बार ऑल आउट हुई।
दूसरे हाफ में परदीप नरवाल ने 25वें मिनट में अपना एक और सुपर 10 पूरा किया और पटना की बढ़त को 18 अंकों का कर दिया था। आखिरी के 10-12 मिनट में यूपी योद्धा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पटना की बढ़त को कम नहीं कर सके और मैच से एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए। 39वें मिनट में यूपी की टीम फिर से ऑल आउट हुई। पटना के जैंग कुन ली ने भी पांच अंक हासिल किये और इसके अलावा पटना की डिफेन्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम योगदान दिया। यूपी की तरफ से सुमित ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए।
पटना पाइरेट्स का अगला मैच 16 अगस्त को अहमदाबाद में यू मुम्बा के खिलाफ होगा, वहीं यूपी योद्धा का अगला मैच 12 अगस्त को यूपी योद्धा के खिलाफ होगा।