प्रो कबड्डी 2019 के 116वें मुकाबले में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 36-32 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और वो अब उनके 19 मैचों के बाद 59 अंक हो गए हैं और वो चौथे स्थान पर आ गए हैं। हालांकि तमिल थलाइवाज की जीत के साथ तीन बार की गत विजेता टीम पटना पाइरेट्स और दो बार की उपविजेता टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इसके साथ ही तेलुगु टाइटंस भी लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने 15-11 से बढ़त बनाई। शुरुआत में मुकाबला बराबरी का ही देखने को मिला, दोनों ही टीमों ने आक्रमक खेल नहीं दिखाया। इसी वजह से पहले हाफ में एक भी ऑलआउट देखने को नहीं मिला। तमिल थलाइवाज के लिए स्टार खिलाड़ी राहुल चौधऱी पहले हाफ में तो बुरी तरह फ्लॉप हुए, उन्हें 9 रेड में सिर्फ एक अंक मिला और दो बार आउट हुए। हालांकि मुंबई की डिफेंस को भले ही एक ही अंक मिला, लेकिन तमिल ने एक्सट्रा के रूप में मुंबई को तीन अंक आसानी से दे दिए। मुंबई के लिए रेडिंग में अभिषेक सिंह औैर अतुल एमएस ने लगातार अंक दिलाए।
दूसरे हाफ की शुरुआत मुंबई ने बेहतरीन तरीके से की और 24वें मिनट में तमिल थलाइवाज को पहली बार ऑलआउट किया। दूसरे हाफ में भी राहुल फ्लॉप ही रहे और उन्हें लगातार दो बार फजल अत्राचली ने आउट किया। अजीत ने जरूर टीम को मैच में बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन टीम के खराब डिफेंस ने विफल टैकल करते हुए मुंबई को बढ़त में इजाफा करने दिया। इस बीच अजीत ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। तमिल की टीम मुंबई को ऑलआउट करने के काफी करीब आए थे, लेकिन अजीत कुमार के सुपर टैकल होने के साथ ही मुंबई ने अपनी पकड़ को मजबूत रखा। संदीप नरवाल ने तीन बार अपनी टीम को ऑलआउट से बचाया, जिसने मुंबई की जीत को मैच में सुनिश्चित कर दिया। मुंबई अंतिम मिनट में ऑलआउट जरूर हुई, लेकिन इस मैच को जीत गए।
Published 30 Sep 2019, 21:41 IST