प्रो कबड्डी लीग 2019 के 87वें मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को 41-27 से हरा दिया। तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई बिल्कुल भी नहीं चले और यही उनकी टीम की हार का कारण बना। इस जीत के साथ ही यू मुंबा 7 से सीधे 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं तेलुगु टाइटंस की टीम 9वें स्थान पर बनी हुई है।
यू मुंबा ने पहले हाफ की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और विशाल भारद्वाज और सिद्धार्थ देसाई जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पहले 2 मिनट के अंदर ही आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद तेलुगु टाइटंस ने जबरदस्त वापसी की और मैच के 14वें मिनट में यू मुंबा को ऑल आउट कर 4 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। जब लगा कि पहले हाफ में टाइटंस की टीम बढ़त के साथ समाप्त करेगी तभी यू मुंबा ने लगातार 6 प्वॉइंट लाकर स्कोर बराबर कर लिया। पहला हाफ 15-15 से बराबर रहा। हालांकि तेलुगु टाइटंस के सिर्फ 2 ही खिलाड़ी मैट पर बचे थे और वो ऑल आउट के करीब थे। यू मुंबा की तरफ से पहले हाफ में अर्जुन देशवाल और रोहित बालियान ने 5-5 प्वॉइंट लिए, जबकि टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाई ने 3 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट कर दिया और 3 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। इसके बाद यू मुंबा की टीम लगातार प्वॉइंट लेती रही और 25वें मिनट तक अपनी बढ़त को 7 प्वॉइंट तक कर लिया। 33वें मिनट में एक बार फिर यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट किया और 8 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। यू मुंबा ने लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी और आखिरी में मैच जीत लिया। यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली और संदीप नरवाल ने हाई फाइव लगाया, जबकि रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाया। तेलुगु टाइटंस की तरफ से विशाल भारद्वाज ने 4 प्वॉइंट लिए और वो इस सीजन 50 टैकल प्वॉइंट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
यू मुंबा का अगला मैच 11 सितंबर कल बंगाल वॉरियर्स से और तेलुगु टाइटंस का अगला मुकाबला 16 सितंबर को दबंग दिल्ली से होगा।