प्रो कबड्डी 2019 के 49वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को 30-27 से हराया। हरियाणा की यह पांचवीं जीत है और वो अंक तालिका में 26 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ यू मुंबा को एक अंक मिला और वो 24 अंकों के साथ छठे स्थान पर बने हुए हैं। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 पॉइंट हासिल किए।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 16-8 से विशाल बढ़त बनाई। शुरुआत में मुंबई ने बढ़त बनाई और उनका डिफेंस भी काफी मजबूत नजर आ रहा था। हालांकि विकास कंडोला की एक सुपर रेड ने मैच का रुख ही बदल दिया और हरियाणा ने फिर मुंबई के ऊपर पूरा दबदबा बनाया। इसी वजह से मैच के 17वें मिनट में मुंबई की टीम ऑलआउट हो गई। हरियाणा के डिफेंस ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और मुंबई के रेडर्स को लगातार आउट किया। पहले हाफ में विकास कंडोला का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
दूसरे हाफ में यू मुंबा ने बेहतरीन वापसी की और हरियाणा के ऊपर दबाव बनाया। स्टीलर्स ने भी कुछ गलतियां की, जिसका फायदा मुंबई ने अच्छे से उठाया। उनके पास हरियाणा को ऑलआउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन हरियाणा की टीम ने न सिर्फ दो बार खुद को बचाया, बल्कि दो सुपर टैकल भी किए। इससे उन्होंने अपनी बढ़त में भी इजाफा किया। मुंबई ने आखिरकार मैच के 36वें मिनट में हरियाणा को ऑलआउट किया और दोनों के अंतर को काफी कम किया। अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक जीत दर्ज की और मुंबई को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा।
यू मुंबा का अगला मैच 23 अगस्त को घरेलू टीम तमिल थलाइवाज के खिलाफ होगा, तो हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 26 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली में होगा।