प्रो कबड्डी 2019 के 95वें मुकाबले में यू मुंबा ने यूपी योद्धा को 39-36 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। मुंबई की यह इस सीजन की 8वीं जीत है और वो 48 अंक के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं, तो दूसरी तरफ यूपी के भी 48 अंक हो गए हैं, लेकिन वो छठे स्थान पर आ गए हैं। मुंबई के लिए मैच में अभिषेक सिंह ने सुपर 10 लगाया। यूपी को लगातार 5 मैच जीतने के बाद पहली हार मिली है।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 16-15 से एक पॉइंट की बढ़त बनाई। यूपी योद्धा ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की, टीम के रेडर्स ने लगातार मुंबई के ऊपर दबाव बनाया और टीम के डिफेंस में ज्यादा गलती नहीं की। इसी वजह से मैच के 9वें मिनट में ही यूपी ने मुंबई को ऑलआउट करके शुरुआती बढ़त दिलाई। मुंबई ने ऑलआउट होने के बाद शानदार वापसी की और लगातार 4 अंक हासिल करते हुए वो यूपी को ऑलआउट करने के करीब आए। हालांकि आशू ने अभिषेक सिंह को सुपर टैकल के जरिए आउट किया और टीम की बढ़त में इजाफा किया। मुंबई ने आखिरकार मैच के 18वें मिनट में यूपी को ऑलआउट किया और दोनों टीम के अंतर को कम किया। पहले हाफ में दोनों ही टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुई।
दूसरे हाफ की शुरुआत यूपी की सधी हुई रही, लेकिन जल्द ही मुंबई ने बेहतरीन तरीके से वापसी की और वो जल्द ही यूपी को ऑलआउट करने के काफी करीब आए। हालांकि यूपी ने पहले शानदार सुपर टैकल किया और फिर रिशांक ने भी रेडिंग में टीम को अंक दिलाए। जल्द ही यूपी के पास भी मुंबई को ऑलआउट देने का मौका था, लेकिन सुरेंदर सिंह ने सुरेंदर गिल को सुपर टैकल के जरिए आउट किया और साथ ही में दोनों टीमों के बीच अंतर भी कम हुआ। सुरेंदर सिंह ने मैच के 34वें मिनट में श्रीकांत जाधव को आउट करते हुए अपना हाई 5 पूरा किया। इसके बाद 35वें मिनट में अभिषेक सिंह ने सुपर रेड की और बढ़त हासिल की। मैच के 36वें मिनट में रिशांक को आउट करते हुए यूपी को मैच में दूसरी बार ऑलआउट किया। मुंबई ने इसके बाद यूपी को आगे नहीं आने दिया। 39वें मिनट में रिशांक ने सुपर रेड करते हुए टीम को वापसी कराने का प्रयास किया और मुकाबला काफी करीब भी आया। अंत में मुंबई ने जीत हासिल की।