प्रो कबड्डी 2019 के 50वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने बड़ा उलटफेर किया और टेबल टॉपर्स जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से शिकस्त दी। यूपी की यह 9 मैचों के बाद तीसरी ही जीत है और वो अब वो 22 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ जयपुर की यह सिर्फ दूसरी ही हार है और अभी भी वो 31 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
यूपी के लिए मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट सुरेंदर गिल (8) ने लिए, तो जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा ने 9 अंक हासिल किए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 16-10 से बढ़त बना ली थी। शुरुआत में दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा था, लेकिन यूपी के रेडर्स काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिलाने का प्रयास किया। हालांकि जयपुर ने दो सुपर टैकल के दम पर यूपी को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। पहले हाफ के अंतिम 2 मिनट में यूपी की टीम आखिरकार जयपुर को ऑलआउट करने में कामयाब हुए। 20 मिनट के बाद दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर रेडर्स ने ही पैदा किया।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में बेहतरीन शुरुआत की और पहले दो मिनट में ही कप्तान दीपक निवास हूडा ने सुपर रेड करते हुए टीम को मैच में वापसी कराई। हालांकि यूपी ने भी मैच को अपनी गिरफ्त से जाने नहीं दिया और बेहतरीन तरीके से बरकरार रखा। जयपुर ने वापसी का प्रयास जरूर किया, लेकिन अंत में यूपी को वो पछाड़ नहीं पाए। यूपी को अहम जीत मिली, तो जयपुर को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा।
यूपी योद्धा का अगला मुकाबला 25 अगस्त को दबंग दिल्ली के खिलाफ दिल्ली में होगा, तो जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच 21 अगस्त को तमिल थलाइवाज के खिलाफ चेन्नई में होगा।