प्रो कबड्डी 2019: खराब अंपायरिंग की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा-रोहित कुमार

दबंग दिल्ली vs बेंगलुरु बुल्स
दबंग दिल्ली vs बेंगलुरु बुल्स

प्रो कबड्डी 2019 में दिल्ली लेग के पहले दिन घरेलू टीम दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 33-31 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु की टीम लगभग 35 मिनट तक मुकाबले में आगे थी लेकिन आखिरी 5 मिनट में मैच गंवा दिया और महज 2 प्वाइंट के अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित कुमार ने एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि खराब अंपायरिंग की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में रोहित कुमार ने कहा कि दबंग दिल्ली को 2-3 बोनस ऐसे दिए गए, जो वास्तव में बोनस थे ही नहीं। उन्होंने कहा कि मिराज शेख का पैर ऊपर उठा ही नहीं था फिर भी बोनस दिए गए और ये अंपायरों की गलती है। अगर अंपायरों ने गलती ना की होती तो हम ही 1-2 प्वाइंट से मैच जीतते।

रोहित कुमार ने आगे कहा कि आखिर के पलों में हमारे डिफेंडर्स ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गए, जिसकी वजह से हमें मैच गंवाना पड़ा। स्टार्टिंग से ही डिफेंडर बेहतरीन खेल दिखा रहे थे लेकिन आखिरी के लम्हों में उन्होंने गलतियां की और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

बेंगलुरु बुल्स के लिए इस मैच में पवन सेहरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका काम अच्छा प्रदर्शन करना है। कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं लेकिन उससे हम अपने ऊपर दबाव नहीं लेते हैं।

गौरतलब है कि बेंगलुरु बुल्स की 9 मैचों में ये सिर्फ दूसरी हार है और वो अंकतालिका में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। आज उनका मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा, जिन्हें अपने पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ये मैच त्यागराज स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Quick Links