प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL 2022) के 9वें सीजन में 9 अक्टूबर को तीन मुकाबले खेले गए। जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 35-30, बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 45-25 और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 41-39 से हराते हुए जीत दर्ज की।
तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल (17), पटना पाइरेट्स के लिए रोहित गुलिया (11), बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह (11), तेलुगु टाइटंस के लिए मोनू गोयत (7), पुनेरी पलटन के लिए असलम इनामदार (12) और बेंगलुरु बुल्स के लिए भरत (12) ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए।
डिफेंस में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अंकुश (4), पटना पाइरेट्स के लिए सुुनील एवं सचिन (2-2), बंगाल वॉरियर्स के लिए गिरीश मारुती एर्नाक (3), तेलुगु टाइटंस के लिए विशाल भारद्वाज (3), पुनेरी पलटन के लिए गौरव खत्री (4) और बेंगलुरु बुल्स के लिए अमन और सौरभ नंदल (3-3) ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
एक तरफ किसी भी टीम के डिफेंडर ने नहीं हाई 5 हासिल नहीं किया, तो 7 रेडर्स ने सुपर 10 लगाए, जिसमें सबसे ज्यादा 4 सुपर 10 बेंगलुरु बुल्स vs पुनेरी पलटन मैच में देखने को मिले।
Pro Kabaddi League, PKL 2022 के तीसरे दिन हुए मैचों में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?
#) जयपुर पिंक पैंथर्स (35) vs (30) पटना पाइरेट्स
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - अर्जुन देशवाल, 17 पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - भवानी राजपूत
#) तेलुगु टाइटंस (25) vs (45) बंगाल वॉरियर्स
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह, 11 पॉइंट्स (बंगाल वॉरियर्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - दीपक निवास हूडा (बंगाल वॉरियर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
#) पुनेरी पलटन (39) vs (41) बेंगलुरु बुल्स
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - भरत, 12 पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - विकास कंडोला (बेंगलुरु बुल्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - भरत (बेंगलुरु बुल्स)