Jaipur Pink Panthers Defeated Gujarat Giants PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 103वें मैच में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को 42-29 से हरा दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए इस मैच में उनके दोनों ही मेन रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अर्जुन देशवाल ने 13 और नीरज नरवाल ने 8 पॉइंट लिए। जबकि डिफेंस में रीजा मीरबाघेरी ने 4, अंकुश ने 5 और रौनक ने 3 पॉइंट लिए। वहीं गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में राकेश और गुमान सिंह ने 9-9 पॉइंट तो लिए लेकिन टीम को डिफेंस का साथ नहीं मिला। डिफेंस में केवल रोहित ही 3 पॉइंट ले पाए और इसी वजह से गुजरात जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम शुरुआत से ही गुजरात जायंट्स के ऊपर हावी हो गई। अर्जुन देशवाल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और सबसे अच्छी बात यह थी कि नीरज नरवाल भी उन्हें काफी अच्छी तरह से सपोर्ट दे रहे थे। नीरज और अर्जुन के लगातार पॉइंट लाने की वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स बिल्कुल अलग टीम नजर आ रही थी और गुजरात की टीम उन्हें बिल्कुल भी चुनौती नहीं दे पा रही थी। पहले छह मिनट के अंदर ही जयपुर ने गुजरात को ऑल आउट दे दिया और पहला हाफ खत्म होते-होते एक और ऑल आउट दिया और इसी वजह से टीम की बढ़त काफी बड़ी हो गई। पहला हाफ 27-16 से जयपुर पिंक पैंथर्स के पक्ष में रहा।
गुजरात जायंट्स का डिफेंस हुआ फ्लॉप, गुमान सिंह का शानदार प्रदर्शन गया बेकार
दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स ने वापसी की कोशिश की लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स अपनी लीड को लगातार बरकरार रखे हुए थी। गुजरात जायंट्स का डिफेंस इस मैच में बिल्कुल भी नहीं चल रहा था। हाल यह था कि पहले आधे घंटे के खेल में तीन खिलाड़ियों का खाता तक नहीं खुला था। मात्र 4 टैकल पॉइंट आधे घंटे के खेल में गुजरात को मिले थे। जब आपका डिफेंस इतना खराब खेल दिखाएगा तो फिर रेडर्स चाहे जितना पॉइंट लेकर आएं जीत नहीं मिलेगी। इस हार के बाद अब गुजरात जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है और जयपुर ने किसी तरह खुद को रेस में बनाए रखा है।