Pro Kabaddi League 20 October Matches : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में रविवार का दिन काफी धमाकेदार होने वाला है। इसकी वजह यह है कि इस दिन जो दो बड़े मैच होंगे, उसमें कई दिग्गज खिलाड़ी मैट पर नजर आने वाले हैं। मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली, नितेश कुमार, गुमान सिंह, परदीप नरवाल, अर्जुन देशवाल और सुरजीत सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी एक्शन में होंगे। इसी वजह से कबड्डी प्रेमियों के लिए रविवार की शाम काफी धमाकेदार होने वाली है।
Pro Kabaddi League 2024 के तीसरे दिन मनिंदर सिंह और अर्जुन देशवाल होंगे आमने - सामने
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पांचवां मुकाबला बंगाल वारियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। बंगाल वारियर्स ने सातवें सीजन का खिताब जीता था, जबकि जयपुर की टीम दो बार चैंपियन बन चुकी है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक पहले और 9वें सीजन के दौरान टाइटल अपने नाम किया है। वो चाहेंगे कि इस सीजन भी चैंपियन बना जाए। इसके लिए उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि बंगाल वारियर्स को हरा पाना जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि इस टीम में मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और नितेश कुमार जैसे दिग्गज हैं। ऐसे में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बेंगलुरू बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा Pro Kabaddi League 2024 का छठा मुकाबला
सीजन का छठा मुकाबला रविवार को परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स और राम मेहर सिंह की कोचिंग वाली गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरू बुल्स एक मैच खेल चुकी है लेकिन उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वो चाहेंगे कि इस मुकाबले के साथ कमबैक किया जाए। जबकि गुजरात जायंट्स के लिए यह पहला ही मैच होगा और वो चाहेंगे कि जीत के साथ आगाज किया जाएगा। गुजरात जायंट्स की टीम में ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं लेकिन जितने भी खिलाड़ी हैं वो काफी उपयोगी हैं। इसी वजह से इस बार ये टीम कुछ कमाल कर सकते हैं। देखने वाली बात होगी कि कोच राम मेहर सिंह सीजन के अपने पहले मैच में किस रणनीति के साउथ उतरते हैं।