PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बुधवार 20 नवंबर को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा के बीच होगा। दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
दबंग दिल्ली ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टाई रहा है। टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर है। जबकि गुजरात जायंट्स को अभी तक मात्र दो ही मैचों में जीत मिली है और बाकी 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
आशु मलिक (रेडर), आशीष (रेडर), विनय (रेडर), संदीप (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर),गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), मोहित (राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।
वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स का परफॉर्मेंस भी इस सीजन काफी खराब रहा है। टीम 11 में से अभी तक मात्र 2 ही मैच जीत पाई है और 9 मुकाबले में उन्हें हार मिली है। अंक तालिका में बेंगलुरू की टीम इस वक्त 11वें पायदान पर है। हालांकि यू मुम्बा ने जरूर बेहतरीन खेल दिखाया है और 11 में से 7 मैच जीतकर वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
शंकर गदई (ऑलराउंडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
आमिरमोहम्मद जफरदानेश (रेडर), रोहित राघव (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi 2024 में 20 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में बुधवार 20 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।