Gujarat Giants vs Tamil Thalaivas Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार 30 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तमिल थलाइवाज ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में उन्हें जीत मिली है, एक मुकाबले में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है। वहीं गुजरात जायंट्स ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।तमिल थलाइवाज ने पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हारा हुआ मैच टाई करवा लिया था। इस मैच के हीरो सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर रहे थे। उन्होंने अकेले दम पर यह मैच टाई करवाया था। इसी वजह से तमिल थलाइवाज का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया होगा। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स की टीम लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद इस मुकाबले को जरूर जीतना चाहेगी। इसके लिए टीम के मेन रेडर्स का चलना जरूरी होगा।इस बड़े मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।GUJ vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 25वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), वाहिद रीजामेहर (लेफ्ट कवर), नीरज कुमार (कप्तान और राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन:नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।मैच डिटेलगुजरात जायंट्स vs तमिल थलाइवाज, 25वां मैचतारीख - 30 अक्टूबर 2024, 8 PMस्थान - हैदराबादGUJ vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 25वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: सचिन तंवर (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), आशीष (रेडर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), वाहिद रीजामेहर (लेफ्ट कवर)कप्तान: सचिन तंवर उपकप्तान: गुमान सिंहFantasy Suggestions #2: प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर), सोमबीर (राइट कॉर्नर), नीरज कुमार (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर)।कप्तान: राकेश एचएस उपकप्तान: साहिल गूलिया