PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में शनिवार 23 नवंबर को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के मैच की अगर बात करें तो दोनों ही टीमों की कहानी इस सीजन अभी तक काफी अलग रही है। गुजरात जायंट्स की टीम लगातार मुकाबले हार रही है और दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस की टीम लगातार जीत हासिल कर रही है। पवन सेहरावत के बगैर भी तेलुगु टाइटंस ने जिस तरह का खेल दिखाया है वो काबिलेतारीफ है। देखने वाली बात होगी कि वो इस मैच से वापसी कर पाते हैं या नहीं।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
शंकर गदई (ऑलराउंडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), मोहित (राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।
दूसरा मैच इस सीजन की दो बेहतरीन टीमों जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। हेड टू हेड आंकड़ों में भले ही जयपुर की टीम हरियाणा से काफी आगे है लेकिन इस सीजन की कहानी अलग है। हरियाणा स्टीलर्स 9 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है और टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार हैं। वो इस मैच में जयपुर को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
विशाल टाटे (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), संजय (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi 2024 में 23 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में शनिवार 23 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।