PKL 2024 Semifinal 1 Haryana Steelers vs UP Yoddhas: पीकेएल के मौजूदा सीजन में पूरे लीग स्टेज के दौरान जलवा बिखेरने वाली हरियाणा स्टीलर्स का सीजन के पहले सेमीफाइनल में सामना हुआ यूपी योद्धाज की टीम से। पिछले साल की रनर अप हरियाणा की टीम ने फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बना ली है। स्टार कबड्डी खिलाड़ी परदीप नरवाल की पुरानी टीम यूपी योद्धाज का सपना टूटा है। इस नॉकआउट मुकाबले में स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को कांटे की टक्कर के बाद 28-25 से मात दी। आपको बता दें कि इन दोनों टीमों ने एक भी खिताब अभी तक नहीं जीता है।
मैच में आखिरी मिनट तक हुई कांटे की टक्कर
इस मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हरियाणा के लिए विनय और शिवम ने शानदार रेड लगाते हुए बेहतरीन शुरुआत की। वहीं शादलू ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को बढ़त दिलाई। मगर यूपी भी पीछे नहीं रही और हाफ टाइम तक स्कोर 12-11 था। दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने यूपी के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी बढ़त को मजबूत करना शुरू कर दिया। शिवम पटारे ने फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 22वें मिनट में यूपी योद्धाज को ऑलआउट करते हुए स्कोर 20-15 कर दिया। यहां से यूपी की मुश्किलें बढ़ती दिखने लगीं।
यूपी की टीम से इसके बाद डिफेंस में भी कई गलतियां देखने को मिलीं और इसका फायदा हरियाणा के रेडर विनय और शिवम ने बखूबी निभाया। 30वें मिनट तक स्कोर था 21-18 और यूपी के सामने चुनौती थी मैच में वापसी करने की। 35वें मिनट तक यूपी ने भरपूर कोशिश की वापसी की लेकिन स्कोर फिर भी हरियाणा के पक्ष में 21-23 ही रहा। अंतिम 30 सेकंड में हरियाणा 26-25 से आगे थी और वो सुपर टैकल सिचुएशन में भी थी। वहीं गगन गौड़ा की रेड यूपी के लिए मैच की तस्वीर बदल सकती थी, लेकिन सही वक्त पर सेतपाल ने गगन को सुपर टैकल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। अंत में यूपी योद्धा की टीम 28-25 से मुकाबला गंवा बैठी। हरियाणा के लिए शिवम पटारे 7 पॉइंट्स लेकर टॉप रेडर बने वहीं राहुल ने शानदार डिफेंस के साथ 5 अंक लिए। जबकि यूपी के लिए गगन गौड़ा सुपर 10 लेकर टॉप रेडर बने मगर उनका यह प्रदर्शन बेकार गया और टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई।
हरियाणा स्टीलर्स की बादशाहत बरकरार
इस मैच से पहले तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स लीग स्टेज के बाद टेबल टॉपर रही थी। इसी के चलते टीम को सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मिली थी। हरियाणा ने लीग राउंड में 22 में से 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और 6 में उसे हार मिली थी। टीम ने 84 अंकों के साथ टॉप पोजीशन पर रहते हुए अपनी बादशाहत बरकार रखी थी। हरियाणा की टीम पिछले सीजन खिताब जीतने के बेहद करीब थी मगर उसे जीत नहीं पाई थी। फाइनल मुकाबले में पुणेरी पलटन ने उसे मात दी थी।
वहीं यूपी योद्धाज ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 46-18 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। अब दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली और तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स का आमना-सामना हो रहा है। इस मुकाबले की विजेता टीम 29 दिसंबर को पुणे के इसी कोर्ट में अब हरियाणा स्टीलर्स का सामना करेगी।