PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में सोमवार 28 अक्टूबर को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली और पटना ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। जबकि टाइटंस की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है।
हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। यह मैच हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर्स बनाम दबंग दिल्ली के रेडर्स के बीच हो सकता है। हरियाणा के पास कई बेहतरीन डिफेंडर हैं तो दबंग दिल्ली के पास जबरदस्त रेडर्स की फौज है। आइए जानते हैं दोनों मैचों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), एन मनिकंदन (राइट कवर), एस मनिकंदन (लेफ्ट कवर), मोहम्मदरेज़ा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर) और नवीन (रेडर)।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नवीन कुमार (रेडर), आशीष (ऑलराउंडर) आशु मलिक (कप्तान और रेडर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), विक्रांत (लेफ्ट कवर) और नितिन पनवार (राइट कवर)।
वहीं दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। पटना ने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज को जिस तरह से हराया था, उससे उनका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया होगा। जबकि तेलुगु टाइटंस की टीम लगातार तीन हार के बाद काफी निराश होगी। अब देखने वाली बात होगी कि पवन सेहरावत इस मैच में अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
पवन सेहरावत (रेडर), विजय मलिक (रेडर),, आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप (रेडर), दीपक (राइट कवर), गुरदीप (लेफ्ट कवर), शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League में 28 अक्टूबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi League में सोमवार 28 अक्टूबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।