PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में बुधवार को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच बंगाल वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन दोनों ही टीमें इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम पहले नंबर पर है। जबकि पुनेरी पलटन ने भी 13 में से 6 मैच जीते हैं और 4 मैच में उन्हें हार मिली है और तीन मैच उनका टाई रहा है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
विशाल टाटे (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), संजय (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।
पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आकाश शिंदे (रेडर) अबिनेश नादराजन (राइट कवर) संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर) और मोहित (लेफ्ट कॉर्नर)।
दूसरे मैच की बात करें तो बंगाल वारियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक काफी खराब रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 12-12 मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन मात्र तीन ही मैच में जीत हासिल कर पाए हैं।
बंगाल वारियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
मनिंदर सिंह (रेडर), प्रणय राणे (रेडर), नितिन धनकड़ (रेडर), वैभव गरजे (राइट कवर), मंजीत (लेफ्ट कवर), हेम राज (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), मोहित (राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi 2024 में 27 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में बुधवार 27 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि बंगाल वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।