Puneri Paltan New Head Coach PKL 2024 Mid Season: प्रो कबड्डी लीग 2024 अपने आखिरी लेग तक पहुंच गया है। पुणे लेग की शुरुआत में ही घरेलू टीम और डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन ने अचानक एक बड़ा बदलाव कर सभी को चौंका दिया था। बुधवार रात खबर सामने आई की टीम ने अपने हेड कोच बीसी रमेश को इस पद से हटाते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं शुक्रवार को टीम ने अब अपने नए हेड कोच का भी ऐलान कर दिया है। अब अशोक शिंदे को रमेश की जगह टीम का कोच नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी टीम के इंस्टाग्राम हैंडल से मिली है।गौरतलब है कि दो दिन पहले ही टीम ने बीसी रमेश को हेड कोच के पद से हटाकर एडवाइजरी टीम में जोड़ने की जानकारी शेयर की थी। रमेश को टीम का एडवाइजर नियुक्त किया गया। इसकी जानकारी टीम के कप्तान ने दी थी। वहीं अब युवा पलटन के मेंटोर अशोक शिंदे को सीजन के बीच में टीम का कोच नियुक्त किया गया है। देखना होगा कि टीम के इस कदम से टीम की किस्मत कितनी बदलती है।पुनेरी पलटन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी जानकारी:- View this post on Instagram Instagram Postटीम का प्रदर्शन नहीं रहा खासअगर इस सीजन की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने अपने जाहिर अंदाज में इस सीजन में खेल नहीं दिखाया है। टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा। इस टीम ने अभी तक कुल 16 में से 7 मैच जीते हैं जबकि छह में उसे हार झेलनी पड़ी है। टीम के लिए इस सीजन सबकुछ सही नहीं रहा है। टीम के नियमित कप्तान असलम इनामदार के पूरे सीजन से बाहर होने पर भी टीम के प्रदर्शन का ग्राफ डाउन हुआ था।असलम के बाद पंकज मोहिते को कप्तानी मिली और वह भी टीम को संभाल नहीं पाए। अब आकाश शिंदे टीम की कमान संभाल रहे हैं। 12 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में पुनेरी पलटन की टीम पॉइंट्स टेबल में मौजूदा समय में 8वें स्थान पर है। पुनेरी पलटन के अभी तक 47 अंक हैं। अब देखना होगा कि अंतिम लेग में नए कोच और नए कप्तान के साथ टीम कैसे वापसी करेगी। फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन टीम से जादुई प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद होगी।