BC Ramesh Step Down: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन गत विजेता पुनेरी पलटन के लिए काफी मिला-जुला रहा है। एक तरफ वो प्लेऑफ में पहुंचने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, दूसरी तरफ टीम में उथल-पुथल मची हुई है। अब टीम के हेड कोच बीसी रमेश ने बीच सीजन में अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है।
पुनेरी पलटन को पुणे लेग के अपने पहले मैच में यू मुम्बा के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने हैरान करने वाला फैसला लिया। हाल ही में पुनेरी पलटन ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को इस बात की जानकारी दी कि बीसी रमेश ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वो अभी भी एडवाइजरी टीम का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा,
"हमारे कोच बीसी रमेश अब नई जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। वो हमारी एडवाइजरी टीम का हिस्सा होंगे, जहां उनके अनुभव का फायदा उठाते हुए हम अच्छा कर सकते हैं।"
आप पुनेरी पलटन के पोस्ट को यहां देख सकते हैं:
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में पुनेरी पलटन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखाई दी
गत विजेता पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi League 2024 की शुरुआत अच्छे तरीके से की थी। हालांकि, टीम के नियमित कप्तान असलम इनामदार चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। इसके बाद पंकज मोहिते ने टीम की कमान संभाली, लेकिन उन्होंने भी कप्तानी छोड़ दी है और अब आकाश शिंदे कप्तानी कर रहे हैं।
Pro Kabaddi League 2024 में पुनेरी पलटन ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंंने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, 6 मैच वो हारे हैं और तीन मुकाबले उनके टाई रहे हैं। वो 47 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं और अभी भी उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। हालांकि, टीम में जो उथल-पुथल मची हुई है, उससे उन्हें निकलना होगा और जल्द ही लय प्राप्त करनी होगी। देखना होगा कि बीसी रमेश के बाद कौन पुनेरी पलटन के कोच की भूमिका निभाएंगे।