Pawan Sehrawat Reveals The Reason Telegu Titans Defeat : तेलुगु टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2024) के अपने सीजन का आगाज काफी शानदार अंदाज में किया था। टीम ने पहले मैच में परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स को हरा दिया था। हालांकि इसके बाद दूसरे मुकाबले में टाइटंस को तमिल थलाइवाज के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इस हार को लेकर कप्तान पवन सेहरावत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज हमारा दिन नहीं था और इसी वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
तमिल थलाइवाज ने Pro Kabaddi League 2024 के तीसरे मैच में तेलुगु टाइटंस को 44-29 के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में पवन सेहरावत ने सुपर-10 तो लगाया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। पवन सेहरावत ने 16 रेड में यह 10 प्वॉइंट लिए। इससे पता चलता है कि वो कई बार टैकल किए गए। विजय मलिक ने 9 प्वॉइंट लाकर उनका अच्छा साथ दिया लेकिन डिफेंस उतना बेहतर नहीं कर पाया।
हमने अच्छा खेला लेकिन हमारा दिन नहीं था - पवन सेहरावत
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन सेहरावत ने टीम की हार का कारण बताया। साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अगले मैच में टाइटंस की टीम वापसी करेगी।
मैच काफी अच्छा चल रहा था। हम लोग लगातार प्वॉइंट लेकर आ रहे थे। रेडिंग और डिफेंस दोनों में टीम बढ़िया कर रही थी लेकिन हम मैच हार गए। ऐसा चलता रहता है। हमारा दिन नहीं था और इसी वजह से हम हार गए। अभी तो शुरूआत है। जो गलतियां हमसे इस मैच में हुई हैं, उसे अगले मैच में नहीं करने की कोशिश करेंगे। रेडर्स के टैकल इस मैच में ज्यादा हुए हैं। कोच के साथ बातचीत करके हम इसमें सुधार करेंगे। अगला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ है और हम बैठकर प्लानिंग करेंगे कि किस तरह से उस मुकाबले में वापसी करनी है। पहले मैच में जिस तरह का खेल हमने दिखाया था, उससे बेहतर करेंगे। जयपुर की टीम में केवल अर्जुन देशवाल ही अकेले बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं, बाकी खिलाड़ी भी काफी अच्छे हैं। हम किसी एक खास खिलाड़ी पर फोकस नहीं करते हैं, बल्कि पूरी टीम को लेकर प्लानिंग करते हैं।