Tamil Thalaivas Beats Telugu Titans PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi League) के तीसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को बुरी तरह हरा दिया। थलाइवाज ने टाइटंस को 44-29 के बड़े अंतर से मात दी। तेलुगु टाइटंस की तरफ से कप्तान पवन सेहरावत ने सुपर-10 लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जबकि तमिल थलाइवाज की तरफ से पीकेएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर ने सुपर-10 लगाया। जबकि थलाइवाज के नरेंद्र कंडोला ने भी सुपर-10 लगाया। डिफेंस में थलाइवाज की तरफ से साहिल गूलिया ने हाई फाइव लगाया। जबकि कप्तान सागर राठी को 3 प्वॉइंट मिला। टाइटंस की तरफ से विजय मलिक ने 9 प्वॉइंट लिए।
पवन सेहरावत ने पहले हाफ में की थी तूफानी शुरुआत
पहले 10 मिनट तक स्कोर 14-10 से तमिल थलाइवाज के पक्ष में रहा। पवन सेहरावत ने 7 प्वॉइंट लिए और नरेंद्र कंडोला ने 6 प्वॉइंट लिए। पहले 10 मिनट के बाद विजय मलिक को तेलुगु टाइटंस ने मैदान में उतारा, ताकि पवन सेहरावत के ऊपर से लोड कम किया जा सके। विजय मलिक ने इस फैसले को सही साबित किया और आते ही कई प्वॉइंट लिए। हालांकि तमिल थलाइवाज का डिफेंस काफी शानदार खेल दिखा रहा था। टीम पवन सेहरावत को ज्यादा प्वॉइंट नहीं लेने दे रही थी लेकिन इसके बावजूद पहले हाफ में पवन 7 प्वॉइंट लेने में कामयाब रहे। तमिल थलाइवाज की तरफ से नरेंद्र कंडोला ने 6 प्वॉइंट हासिल किए। पीकेएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर पहले हाफ में सिर्फ 4 ही प्वॉइंट हासिल कर सके। पहले हाफ में स्कोर 20-17 से तमिल थलाइवाज के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में सचिन तंवर ने दिखाया अपना दमखम
दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज ने किसी तरह अपनी लीड को बरकरार रखा। टाइटंस की तरफ से पवन सेहरावत और तमिल थलाइवाज की तरफ से सचिन तंवर नहीं चल पा रहे थे। विजय मलिक और नरेंद्र कंडोला बेहतरीन खेल दिखा रहे थे। हालांकि मैच में जब 15 मिनट का समय बचा तब सचिन तंवर ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी और इसी वजह से तमिल थलाइवाज की टीम तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट करने में कामयाब रही। इस ऑल आउट के दम पर तमिल थलाइवाज ने अपनी लीड को और मजबूत कर लिया। मैच में जब 5 मिनट का समय बचा तब एक और बार टाइटंस ऑल आउट हो गई और इसके साथ ही उनके जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई।