PKL 11 Puneri Paltan vs Haryana Steelers Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग 2024 के 11वें सीजन का चौथा मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन पुनेरी पलटन और मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने पिछले साल फाइनल में एक दूसरे से टक्कर ली थी। उस मैच में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार हरियाणा की टीम पुनेरी पलटन को हराकर उस मैच का हिसाब चुकता कर पाती है या नहीं।
पुनेरी पलटन की कोर टीम वही है। उन्होंने असलम ईनामदार, मोहित गोयत, पंकज मोहिते, आकाश शिंदे, गौरव खत्री और अबिनेश नादराजन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ बरकरार रखा है। केवल मोहम्मदरेजा चियानेह उनकी टीम के साथ नहीं हैं। इस बार मोहम्मदरेजा चियानेह हरियाणा स्टीलर्स की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ किस तरह का खेल दिखाते हैं। इसी वजह से फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस मुकाबले को लेकर आपके मन में भी यह कंफ्यूजन होगा कि किन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम इलेवन टीम में लें और किसे ना लें। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।
PUN vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2024 के चौथे मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
पुनेरी पलटन
असलम इनामदार (कप्तान और ऑलराउंडर), मोहित गोयत (रेडर), वी अजीत कुमार (रेडर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर) और गौरव खत्री (राइट कॉर्नर)।
हरियाणा स्टीलर्स
विनय (रेडर), शिवम पटारे (लेफ्ट रेडर), विशाल (राइट रेडर), जयदीप दहिया (कप्तान और लेफ्ट कवर), संजय ढुल (राइट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर) और मोहम्मदरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर)।
मैच डिटेल
पुनेरी पलटन vs हरियाणा स्टीलर्स, चौथा मैच
तारीख - 19 अक्टूबर 2024, 9 PM
स्थान - हैदराबाद
PUN vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2024 के चौथे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestions #1: असलम इनामदार (रेडर), मोहित गोयत (रेडर), विनय (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर) और जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर)।
कप्तान: असलम इनामदार उपकप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलू
Fantasy Suggestions #2: शिवम पटारे (लेफ्ट रेडर), असलम इनामदार (रेडर), वी अजीत कुमार (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), संजय ढुल (राइट कवर) और मोहम्मदरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर)
कप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलू उपकप्तान: वी अजीत कुमार