Puneri Palta vs Haryana Steelers : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का चौथा मुकाबला शनिवार को पिछले सीजन की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन और फाइनलिस्ट हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखकर पिछले सीजन के फाइनल की यादें ताजा हो जाएंगी। इन्हीं दोनों टीमों के बीच पीकेएल के 10वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया था। एक बार फिर यह दोनों टीमें एक दूसरे से टक्कर लेंगी। इसी वजह से काफी धमाकेदार मुकाबला हो सकता है।
इस मैच में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। ईरानियन डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू जो पिछले सीजन पुनेरी पलटन का हिस्सा थे। इस बार हरियाणा स्टीलर्स की जर्सी में दिखेंगे। उन्हें सीजन का पहला मुकाबला ही अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलना है। उन्होंने जिस टीम को चैंपियन बनाया था, उसके ही खिलाफ मैदान में उतरेंगे। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि मोहम्मदरेजा शादलू इस मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
इस मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों के बीच अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें किस टीम का पलड़ा भारी रहा है। पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स में किसके आंकड़े एक दूसरे के खिलाफ ज्यादा बेहतर हैं।
PKL में पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पीकेएल में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उनमें पुनेरी पलटन का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 15 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान पुनेरी पलटन ने 9 मुकाबले जीते हैं और हरियाणा को महज 5 ही मैचों में जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई पर समाप्त हुआ है। इन् आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि पुनेरी पलटन का पलड़ा हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ भारी दिखाई दे रहा है।
मैच - 15
पुनेरी पलटन ने जीता - 9
हरियाणा स्टीलर्स ने जीता - 5
टाई - 1
आपको बता दें कि यह मैच हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस बनाम पुनेरी पलटन के रेडर्स के बीच हो सकता है। हरियाणा की ताकत उनका डिफेंस और पुनेरी पलटन की ताकत उनका रेडिंग डिपार्टमेंट है।