PKL 2024 Eliminated Team Lists: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 के लीग स्टेज के अंतिम कुछ दिन बचे हुए हैं और 12 में से 10 टीमों की किस्मत का फैसला हो गया है। 5 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, तो 5 टीमों का सफर समाप्त हो चुका है। डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन समेत तीन पूर्व विजेता टीमों के हाथ निराशा लग चुकी है।
इस सीजन सबसे पहले बेंगलुरु बुल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी। उनके बाद गुजरात जायंट्स, तमिल थलाइवाज, बंगाल वॉरियर्स और अब पुनेरी पलटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। पुनेरी पलटन बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस टूर्नामेंट में आई थी और शुरुआत में उनके प्रदर्शन को देखते हुए वो खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, इंजरी और टीम में हुई उथल-पुथल ने उनकी लय बिगाड़ दी।
उनके अलावा यह लगातार चौथा सीजन है जब बंगाल वॉरियर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। बेंगलुुरु बुल्स और तमिल थलाइवाज लगातार दूसरी बार पहले दौर से बाहर हो गई। गुजरात ने पिछले सीजन क्वालीफाई किया था, लेकिन यह सीजन उनके लिए भूलने जैसा रहा। परदीप नरवाल, फज़ल अत्राचली, मनिंदर सिंह, नितेश कुमार, सचिन तंवर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का Pro Kabaddi League का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया।
Pro Kabaddi League 2024 के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली छठी टीम कौन होगी?
20 दिसंबर तक हुए मैचों के हिसाब से हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली केसी, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धाज और जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आखिरी स्पॉट के लिए इस समय तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा के बीच टक्कर है। इस समय दोनों टीमों के 66 अंक हैं, लेकिन मुंबई को जहां दो मैच खेलने हैं, तो टाइटंस ने अपने सभी मैच खेल लिए हैं।
यू मुम्बा को Pro Kabaddi League 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक अंक की जरूरत है और वो अपने दोनों मैच हारकर भी अगले दौर में जा सकते हैं। उन्हें सिर्फ एक मैच 7 या उससे कम के अंतर से हारना होगा और मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें अगले दौर में पहुंचने से शायद ही कोई रोक पाएगा।
तेलुगु टाइटंस को क्वालीफाई करने केे लिए उम्मीद करनी होगी कि यू मुम्बा को अपने बचे हुए दोनों मैचों से एक अंक भी नहीं मिले और इसके साथ ही मुम्बा अगर 65 अंक के अंतर से हारती है उसी हालात में तेलुगु टाइटंस अगले दौर में जा पाएगी।