PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में गुरुवार 21 नवंबर को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा। दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इतना कुछ खास नहीं रहा है। दोनों ही टीमों ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया ये लगातार मुकाबले हारने लगे। दोनों ही टीमों के मेन रेडर नहीं चल रहे हैं। एक तरफ सचिन तंवर फ्लॉप हो रहे हैं तो दूसरी तरफ सुरेंदर गिल फ्लॉप हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), विशाल चहल (रेडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर) ।
यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
सुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर) और गंगाराम (राइट कॉर्नर)।
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के पास शानदार रेडर मौजूद हैं। एक तरफ अर्जुन देशवाल होंगे तो दूसरी तरफ नवीन कुमार और आशु मलिक जैसे रेडर होंगे। नवीन कुमार ने पिछले ही मुकाबले से वापसी की है। ऐसे में उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी कि वो किस तरह का खेल दिखाते हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
आशु मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), विनय (रेडर), संदीप (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर),गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।
Pro Kabaddi 2024 में 21 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में गुरुवार 21 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।