PKL 2024 Top Raiders & Defenders: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का विनर मिल चुका है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने इस सीजन का खिताब जीत लिया है। हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराया और पहली बार पीकेएल का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया।
पटना पाइरेट्स के लिए फाइनल मुकाबले में उनके दोनों मेन रेडर्स नहीं चले। इन्हीं दोनों रेडर्स के दम पर पटना पाइरेट्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी और फाइनल में ये खिलाड़ी ढेर हो गए और इसी वजह से पटना को हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले देवांक इस मुकाबले में सिर्फ 5 ही रेड पॉइंट्स ले सके। इसके अलावा गुरदीप ने 6 पॉइंट लिए लेकिन और खिलाड़ी बिल्कुल नहीं चले। हरियाणा के लिए फाइनल मैच में शिवम पटारे ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट लिए। जबकि मोहम्मदरेजा शादलू ने भी 7 पॉइंट लिए। इसके अलावा विनय ने भी रेडिंग में शिवम पटारे का अच्छा साथ दिया।
पटना पाइरेट्स के नाम प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है लेकिन इस बार वो हरियाणा को मात नहीं दे सके। पटना पाइरेट्स के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है कि वो फाइनल में हारे हैं। इससे पहले उन्हें आठवें सीजन के फाइनल में दबंग दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था और इस बार हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है।
आइए जानते हैं कि सीजन का समापन होने के बाद प्रो कबड्डी लीग 2024 के टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स कौन-कौन से हैं।
Pro Kabaddi League 2024 में किन 5 रेडर्स ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए?
1) देवांक दलाल (पटना पाइरेट्स) - 25 मैचों में 301 रेड पॉइंट्स
2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 23 मैचों में 262 रेड पॉइंट्स
3) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 23 मैचों में 227 रेड पॉइंट्स
4) अजीत चौहान (यू मुम्बा) - 23 मैचों में 185 रेड पॉइंट्स
5) अयान (पटना पाइरेट्स) - 25 मैचों में 184 रेड पॉइंट्स
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स किन 5 डिफेंडर्स ने किए है
1) मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) - 24 मैचों में 79 टैकल पॉइंट्स
2) अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स) - 25 मैचों में 79 टैकल पॉइंट्स
3) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 22 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स
4) योगेश दहिया (दबंग दिल्ली केसी) - 22 मैचों में 75 टैकल पॉइंट्स
5) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 22 मैचों में 74 टैकल पॉइंट्स