Pro Kabaddi League Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार 2 नवंबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला बेंगलुरू बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में परदीप नरवाल बनाम पवन सेहरावत की जंग हो सकती है।
अंक तालिका में यूपी योद्धा की टीम तीसरे पायदान पर है। यूपी ने अभी तक 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पटना पाइरेट्स की टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें दो मैचों में जीत मिली है और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पटना पाइरेट्स अपनी पूरी लय में आती दिख रही है, इसी वजह से यूपी योद्धा के लिए यह मुकाबला उतना आसान नहीं होगा। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
सुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर), महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर) और साहुल कुमार (राइट कॉर्नर)।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (कप्तान और राइट कॉर्नर), गुरदीप (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)।
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो राइवलरी वीक में बेंगलुरू बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमें पहले भी इस सीजन आपस में भिड़ चुकी हैं, जिसमें टाइटंस को जीत मिली थी। इसी वजह से इस बार परदीप नरवाल जरूर चाहेंगे कि पवन सेहरावत की टीम के खिलाफ बुल्स को जीत दिलाएं।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
परदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), प्रतीक (ऑलराउंडर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
पवन सेहरावत (रेडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League में 2 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi League में शनिवार 2 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि बेंगलुरू बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।