Pro Kabaddi League Season 11 Points Table Update : प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार 29 अक्टूबर को खेले गए दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे। पहला मुकाबला बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया और यह मैच 32-32 से टाई रहा। जबकि दूसरा मैच बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में बुल्स ने महज एक प्वॉइंट से 34-33 के अंतर से जीत हासिल की।बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन के बीच काफी धमाकेदार मैच हुआ। बंगाल के कप्तान फजल अत्राचली ने इस मैच में 500 टैकल प्वॉइंट पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया और आखिर में यह मुकाबला भी टाई हो गया। वहीं दूसरा मैच भी रोमांच की इंतिहा को पार कर गया। बुल्स को लगातार चार मैचों में मिली हार के बाद पहली जीत मिली। टीम के लिए जय भगवान इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने शानदार सुपर-10 लगाया। नवीन कुमार इस मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेले।इन मैचों के बाद आइए जानते हैं कि प्वॉइंट्स टेबल की स्थिति क्या है और रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी टॉप-5 में हैं।Pro Kabaddi League 2024 प्वॉइंट्स टेबल1.पुनेरी पलटन - 5 मैच में 19 अंक2.यूपी योद्धा - 4 मैच में 16 अंक3.तमिल थलाइवाज - 4 मैच में 14 अंक4.जयपुर पिंक पैंथर्स - 4 मैच में 13 अंक5.दबंग दिल्ली - 5 मैच में 13 अंक6.बंगाल वारियर्स - 4 मैच में 12 अंक7.तेलुगु टाइटंस - 5 मैच में 11 अंक8.हरियाणा स्टीलर्स - 3 मैच में 10 अंक9.यू-मुम्बा - 3 मैच में 8 अंक10.गुजरात जायंट्स - 3 मैच में 7 अंक11.पटना पाइरेट्स - 3 मैच में 6 अंक12. बेंगलुरू बुल्स - 5 मैच में 6 अंकPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स1.आशु मलिक (54 प्वॉइंट्स)2.पवन सेहरावत (52 प्वॉइंट्स)3.अर्जुन देशवाल (44 प्वॉइंट्स)4.भरत हूडा (40 प्वॉइंट्स)5.देवांक (38 प्वॉइंट्स)Pro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 डिफेंडर्स1.गौरव खत्री (21 प्वॉइंट्स)2.सुमित सांगवान (16 प्वॉइंट्स)3.नितिन रावल (15 प्वॉइंट्स)4.फजल अत्राचली (14 प्वॉइंट्स)5.अमन (14 प्वॉइंट्स)