PKL 11 Updated Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 2 नवंबर को दो अहम मुकाबले खेले गए। पहले मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखा रही यूपी योद्धा को हरा दिया। जबकि दूसरे मुकाबले में पवन सेहरावत की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटंस ने परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स को हरा दिया।
इन मैचों के बाद अंक तालिका में काफी फेरबदल देखने को मिला है। पटना पाइरेट्स ने बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। वो चौथे पायदान पर आ गए हैं। यूपी योद्धा को भले ही हार मिली लेकिन वो पहले की तरह तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। बेंगलुरू बुल्स को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से वो सबसे निचले पायदान पर बने रहेंगे। जबकि तेलुगु टाइटंस ने इस जीत के बाद बड़ी छलांग लगाते हुए पांचवें पोजिशन पर जगह बना ली है।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको PKL 11 के 30वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल और टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League 2024 पॉइंट्स टेबल:
1) तमिल थलाइवाज - 5 मैचों के बाद 19 अंक
2) पुनेरी पलटन - 5 मैचों के बाद 19 अंक
3) यूपी योद्धाज - 6 मैचों के बाद 18 अंक
4) पटना पाइरेट्स - 5 मैचों के बाद 16 अंक
5) तेलुगु टाइटंस - 6 मैचों के बाद 16 अंक
6) हरियाणा स्टीलर्स - 4 मैचों के बाद 15 अंक
7) जयपुर पिंक पैंथर्स - 5 मैचों के बाद 14 अंक
8) यू मुम्बा - 4 मैचों के बाद 13 अंक
9) दबंग दिल्ली केसी - 6 मैचों के बाद 13 अंक
10) बंगाल वॉरियर्स - 4 मैचों के बाद 12 अंक
11) गुजरात जायंट्स - 4 मैचों के बाद 7 अंक
12) बेंगलुरु बुल्स - 6 मैचों के बाद 7 अंक
Pro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स
1) पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 65 रेड पॉइंट
2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 64 रेड पॉइंट
3) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 61 रेड पॉइंट
4) नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) - 50 रेड पॉइंट
5) भरत हूडा (यूपी योद्धाज) - 49 रेड पॉइंट
Pro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 डिफेंडर्स
1) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 22 टैकल पॉइंट्स
2) सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज) - 22 टैकल पॉइंट्स
3) गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) - 21 टैकल पॉइंट्स
4) अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स) - 18 टैकल पॉइंट्स
5) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 17 टैकल पॉइंट्स