PKL 11 Updated Points Table : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हैदराबाद लेग का समापन हो गया। इस लेग के आखिरी दिन दो मुकाबले खेले गए। इस दौरान होम टीम तेलुगु टाइटंस ने जीत के साथ विदाई ली। उन्होंने पुनेरी पलटन को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। जबकि दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स को हरा दिया।
तेलुगु टाइटंस ने इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और लगातार उनकी यह चौथी जीत थी। इसी वजह से अंक तालिका में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। अब टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है। कई सीजन के बाद ऐसा देखने को मिला है जब तेलुगु टाइटंस अंक तालिका में इतने टॉप पर पहुंची हो।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको PKL 11 के 44वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल और टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League 2024 पॉइंट्स टेबल:
1) पुनेरी पलटन - 8 मैचों के बाद 30 अंक
2) तेलुगु टाइटंस - 8 मैचों के बाद 26 अंक
3) यू मुम्बा - 7 मैचों के बाद 24 अंक
4) दबंग दिल्ली केसी - 9 मैचों के बाद 24 अंक
5) बंगाल वॉरियर्स - 7 मैचों के बाद 23 अंक
6) पटना पाइरेट्स - 7 मैचों के बाद 22 अंक
7) हरियाणा स्टीलर्स - 6 मैचों के बाद 21 अंक
8) तमिल थलाइवाज - 8 मैचों के बाद 21 अंक
9) जयपुर पिंक पैंथर्स - 7 मैचों के बाद 20 अंक
10) यूपी योद्धाज - 7 मैचों के बाद 19 अंक
11) बेंगलुरु बुल्स - 8 मैचों के बाद 12 अंक
12) गुजरात जायंट्स - 6 मैचों के बाद 7 अंक
Pro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स
1) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 97 रेड पॉइंट
2) पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 88 रेड पॉइंट
3) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 87 रेड पॉइंट
4) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 73 रेड पॉइंट
5) नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) - 63 रेड पॉइंट
Pro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 डिफेंडर्स
1) गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) - 33 टैकल पॉइंट्स
2) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 26 टैकल पॉइंट्स
3) सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज) - 26 टैकल पॉइंट्स
4) फजल अत्राचली (बंगाल वारियर्स) - 25 टैकल पॉइंट्स
5) साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज) - 25 टैकल पॉइंट्स