प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) का 25वां मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच 28-28 से टाई हुआ। इस मुकाबले के टाई होने के बाद यू मुंबा की टीम 17 अंकों के साथ दूसरे और यूपी योद्धा की टीम 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गई है।
PKL 8 में एक और रोमांचक मुकाबला हुआ टाई
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने यूपी योद्धा के खिलाफ 16-13 की बढ़त बनाई। यू मुंबा ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और परदीप नरवाल को उनकी पहली रेड में ही आउट किया। हालांकि यूपी योद्धा ने जबरदस्त डिफेंडिंग की बदौलत मैच में बढ़त बनाई और इसी वजह से वो यू मुंबा को ऑल-आउट करने के करीब आए। हालांकि यू मुंबा ने दो सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया। इसके बाद जब अजीत कुमार अकेले रह गए थे तब उन्होंने सुपर रेड (बोनस + 2 टच पॉइंट) करते हुए अपनी टीम को ऑल-आउट नहीं दिया। परदीप नरवाल ने भले ही पहले हाफ में 4 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वो तीन बार आउट हुए। 3 में से दो बार वो सुपर टैकल के जरिए आउट हुए, जिसके कारण यूपी योद्धा को बढ़त नहीं मिली। दूसरी तरफ यूपी योद्धा के डिफेंडर्स ने लगातार अभिषेक सिंह को आउट किया।
दूसरे हाफ में यूपी योद्धा के पास यूु मुंबा को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने सुरेंदर गिल को सुपर टैकल करते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा। हालांकि आखिरकार 26वें मिनट में यूपी योद्धा ने यू मुंबा को ऑल-आउट किया। यूपी के लिए सुमित ने हाई 5 लगाया। परदीप नरवाल को एक बार फिर मुंबई के डिफेंस ने आउट किया और जब वो रिवाइव हुए तो यूपी योद्धा ने उन्हें सब्सिट्यूट कर दिया। इस बीच सुरेंदर गिल ने सुपर रेड लगाते हुए 3 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। यू मुंबा ने शानदार डिफेंस की बदौलत अपने आप को आगे रखा। अंत में यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक साबित हुआ। यूपी योद्धा के लिए अंकित ने फज़ल अत्राचली को आउट किया और वो स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। इसके बाद यूपी योद्धा की टीम इस मैच को टाई कराने में कामयाब हुई। दोनों टीमों को इस मैच 3-3 अंक मिले।
इस मैच में परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए और उन्होंने 12 रेड में सिर्फ 4 पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच वो 4 बार आउट भी हुए।