Bengaluru Bulls Player Pardeep Narwal: बेंगलुरु बुल्स में परदीप नरवाल की प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के जरिए वापसी हुई है। ऑक्शन में बुल्स ने परदीप को 70 लाख रुपये में खरीदा था और वो इस सीजन टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में बेंगलुरु ने 5 में से एक मैच जीता है और 4 में उन्हें हार मिली है। इस बीच डुबकी किंग ने बेंगलुरु बुल्स के लिए पहली बार बतौर कप्तान जीत हासिल की और उनके लिए पहला सुपर 10 भी लगाया। हालांकि, अभी भी ऐसी कई चीजें हैं जो वो उनके लिए नहीं कर पाए हैं। हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो परदीप नरवाल नहीं कर पाए हैं।
#) Pro Kabaddi League में बेंगलुरु बुल्स के लिए एक सीजन में 100 रेड पॉइंट्स भी हासिल नहीं कर पाए हैं परदीप नरवाल
परदीप नरवाल PKL में सबसे पहले बेंगलुरु बुल्स के लिए सीजन दो में खेले थे और इसमें उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। उस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 पॉइंट्स हासिल किए थे। इसके बाद वो सीधे 11वें सीजन में ही बेंगलुरु बुल्स के लिए खेल रहे हैं और अभी तक एक सीजन तो छोड़ दिया जाए परदीप के दोनों सीजन के पॉइंट्स को मिलाकर भी 100 पॉइंट्स पूरे नहीं हुए हैं। हालांकि, इस सीजन में जरूर वो यह कारनामा कर सकते हैं।
#) Pro Kabaddi League में परदीप नरवाल ने बेंगलुरु बुल्स के लिए एक मैच में 20 से ज्यादा पॉइंट्स नहीं ले पाए हैं
परदीप नरवाल जब फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोक पाना डिफेंडर्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। वो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हुए और अपने करियर में वो कई बार 20 से ज्यादा पॉइंट्स एक मैच में हासिल कर चुके हैं। परदीप ने पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धाज के लिए यह कारनामा किया है, लेकिन बेंगलुरु बुल्स के लिए आजतक ऐसा नहीं कर पाए हैं। बुल्स के लिए परदीप का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 पॉइंट्स हैं। देखना होगा कि Pro Kabaddi League 2024 में वो 20 से ज्यादा पॉइंट्स एक मैच में हासिल करते हैं या नहीं।
#) Pro Kabaddi League में बेंगलुरु बुल्स के लिए परदीप नरवाल ने एक भी टैकल पॉइंट नहीं लिया है
परदीप नरवाल ने बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए 44 पॉइंट्स अभी तक हासिल किए हैं और यह सभी पॉइंट्स रेड करते हुए ही हासिल किए हैं। आपको बता दें कि परदीप ने अपने Pro Kabaddi League करियर में भले ही सिर्फ 9 पॉइंट टैकल के जरिए हासिल किए हैं, लेकिन इसमें से एक भी पॉइंट उन्होंने बुल्स के लिए हासिल नहीं किया है। इस सीजन बेंगलुरु बुल्स को अभी भी कम से कम 17 मैच खेलने हैं, तो उनके पास खाता खोलने का सुनहरा मौका होगा।