3 players Bengal Warriorz might retain before PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन बंगाल वारियर्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा। सातवें सीजन की चैंपियन बंगाल लगातार चौथे सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई। इस सीजन बंगाल ने फजल अत्राचली को भी अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इसके बावजूद टीम कुछ खास नहीं कर सकी और वह 10वें स्थान पर रहे। बंगाल के लिए पूर्व कप्तान मनिंदर सिंह ने इस सीजन काफी निराश किया और इसी कारण टीम का प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं हो सका। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले बंगाल रिटेन कर सकती है।
#3 प्रणय राणे
सीजन में 14 मैच खेलकर 71 पॉइंट हासिल करने वाले प्रणय राणे ने भविष्य के लिए अच्छी उम्मीद दिखाई है। बंगाल की टीम को मनिंदर सिंह के सहयोगी और आगे चलकर उनकी जगह लेने वाला रेडर लंबे समय से चाहिए और प्रणय को देखकर ऐसा लगता है कि वह कुछ सीजन में वह काम कर सकते हैं। भले ही प्रणय के आंकड़े देखने में बहुत हल्के से हों, लेकिन उनका खेल इस सीजन जैसा था उससे यह साफ है कि लगातार मौके मिलने पर अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं।
#2 नितिन धनखड़
14 मैचों में 118 पॉइंट लेने वाले नितिन धनखड़ बंगाल के लिए 11वें सीजन के सबसे सफल रेडर रहे। नितिन ने सीजन की शुरुआत काफी जोरदार तरीके से की थी, लेकिन फिर सीजन के बीच में उनका फॉर्म खराब हो गया। अगर वह सीजन की शुरुआत वाली ही अपनी फार्म को जारी रख पाए होते तो उनका यह सीजन अद्भुत जाता। हालांकि, इसके बावजूद नितिन ने तमाम कबड्डी एक्सपर्ट्स को प्रभावित करने में सफलता हासिल की है। अब ऐसे में टीम उन्हें अपने साथ बनाए रखना चाहेगी।
#1 नितेश कुमार
लीग के तमाम दिग्गज डिफेंडर्स में से एक नितेश कुमार को साइन करना बंगाल का एक बेहतरीन फैसला साबित हुआ क्योंकि नितेश ने सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 59 टैकल पॉइंट बंगाल के लिए हासिल किया। नितेश लंबे समय तक बंगाल के लिए खेल सकते हैं।
इसके साथ ही नितेश ने कई सीजन लीग में कप्तानी भी की हुई है तो ऐसे में अगर टीम फजल से आगे बढ़ाना चाहेगी तो नितेश उसके लिए कॉर्नर डिफेंडर और कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।