3 players Puneri Paltan might retain before PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में पुनेरी पलटन अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाई। पिछले सीजन की चैंपियन टीम इस सीजन प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। पुनेरी ने सीजन की शुरुआत तो धमाकेदार तरीके से की थी, लेकिन फिर बीच में उनका लय टूटा और टीम रास्ता भटक गई। हालांकि, इसके बावजूद वे अपनी टीम में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले पुनेरी रिटेन कर सकती है।
#3 आकाश शिंदे
19 मैचों में 93 पॉइंट्स हासिल करने वाले आकाश शिंदे का सीजन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी पुनेरी उनके ऊपर भरोसा बनाए रख सकती है। आठवें सीजन में पुनेरी के साथ लीग डेब्यू करने वाले आकाश के लिए लीग का नौवां सीजन काफी सफल रहा था जब उन्होंने लगभग 150 पॉइंट्स हासिल किए थे। हालांकि, आकाश सपोर्ट रेडर के तौर पर काफी अच्छे विकल्प हैं। इसी कारण उन्हें टीम में बनाए रखा जा सकता है।
#2 गौरव खत्री
21 मैचों में 61 टैकल पॉइंट्स हासिल करके गौरव खत्री इस सीजन पुनेरी पलटन के लिए सबसे सफल डिफेंडर रहे। सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में गौरव लीग के सबसे सफल डिफेंडर थे, लेकिन फिर उनके फॉर्म में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले सीजन जब पुनेरी चैंपियन बनी थी तो भी गौरव ने 72 पॉइंट्स हासिल किए थे। पुनेरी के लिए लीग में तीन सीजन खेल चुके गौरव आगे भी इस टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
#1 असलम इनामदार
पुनेरी के कप्तान असलम इनामदार इस सीजन केवल सात ही मैच खेल सके। चोट के कारण उनका सीजन जल्दी समाप्त हो गया। असलम के बाहर होने का सीधा असर उनकी टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिला। जब तक असलम खेल रहे थे पुनेरी डिफेंडिंग चैंपियंस की तरह खेल रही थी, लेकिन उनके बाहर होते ही टीम ने अचानक लय खो दी।
सीजन के बीच में ही बीसी रमेश की जगह अजय ठाकुर को टीम का कोच बनाया गया था। हालांकि, इसका भी कुछ खास फायदा टीम को नहीं मिला। असलम 10वें सीजन में टीम को चैंपियन बना चुके हैं और शानदार खिलाड़ी हैं।