# बेंगलुरु बुल्स
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 के विजेता बेंगलुरु बुल्स ने आठवें सीजन की बढ़िया शुरुआत की है। उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 6 जीत, 2 हार एवं 1 टाई के साथ वह दूसरे स्थान (33 अंक) पर मौजूद हैं। बुल्स की फॉर्म को देखते हुए वह काफी आराम से टॉप 6 में जाते हुए दिख रहे हैं।
आठवें सीजन के पहले मैच में बुल्स ने यू मुंबा ने 46-30 से हराकर चौंकाया, लेकिन 24 दिसंबर को बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 38-30 से हराकर पहली जीत हासिल की। 26 दिसंबर को बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-35 और 30 दिसंबर को हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 से हराया। 1 जनवरी को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मुकाबला 34-34 से टाई रहा, लेकिन 2 जनवरी को पुनेरी पलटन को 40-29 से हराकर बुल्स ने फिर से जीत हासिल की।
6 जनवरी को बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हराया, लेकिन 9 जनवरी को यूपी योद्धा ने उन्हें 42-27 से हराकर झटका दे दिया। हालाँकि 12 जनवरी को बुल्स ने दबंग दिल्ली को 61-22 से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की।
# दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले 7 मैच में उन्होंने बिना कोई मैच गंवाए 5 जीत हासिल की थी एवं 2 मैच टाई हुए थे। हालाँकि पिछले दो मैच में लगातार दो हार के कारण दिल्ली को झटका लगा है, लेकिन इसके बावजूद शुरुआती मैचों के फॉर्म को देखते हुए दिल्ली का टॉप 6 में रहना तय लग रहा है।
23 और 24 दिसंबर को दबंग दिल्ली ने पहले दो मैच में पुनेरी पलटन को 41-30 और यू मुंबा को 31-27 से हराया। 26 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबला 24-24 से टाई रहा, लेकिन 29 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स को 52-35 से हराकर दिल्ली ने बेहतरीन जीत दर्ज की। 1 जनवरी को फिर से तमिल थलाइवाज के साथ उनका मैच 30-30 से टाई रहा, लेकिन 5 जनवरी को उन्होंने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 36-35 और 8 जनवरी को यूपी योद्धा को 37-33 से हराया।
10 जनवरी को दबंग दिल्ली को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा और जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें 30-28 से हराया। 12 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को 61-22 से बुरी तरह हराकर बड़ा झटका दिया। आने वाले मैचों में दबंग दिल्ली की टीम फिर से जीत की राह पर लौटने के प्रयास में होगी।