3 टीमें जिनका PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है 

3 टीमें जिनका PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है
3 टीमें जिनका PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर को हुई और सभी टीमों ने कम से कम 8 मुकाबले खेल लिए हैं। शुरुआती मैचों के आधार पर अगर देखें तो कुछ टीमों का फॉर्म जबरदस्त है, वहीं कुछ टीमें अभी तक लय हासिल नहीं कर पाई है।

गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग 2021-22 (Pro Kabaddi League) के लिए अभी सभी टीमों के शुरुआती 11 मैचों का ही कार्यक्रम आया है। 12 टीमों में टॉप 2 टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, वहीं उसके बाद की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए एलिमिनेटर मैच खेलेंगी।

आइये नज़र डालते हैं उन 3 टीमों पर जिनका PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है

# पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स फ़िलहाल अंक तालिका के टॉप पर है
पटना पाइरेट्स फ़िलहाल अंक तालिका के टॉप पर है

3 बार की प्रो कबड्डी लीग चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आठवें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की है। उन्होंने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैच में जीत हासिल की है और एक मैच गंवाया है। पटना पाइरेट्स का एक मुकाबला टाई भी रहा है। पटना की टीम फ़िलहाल 34 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है और उनका टॉप 6 में पहुंचना तय लग रहा है।

23 दिसंबर को पटना पाइरेट्स ने पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 42-39 से हराया था, लेकिन 25 दिसंबर को यूपी योद्धा ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में 36-35 से हराया। इसके बाद पटना पाइरेट्स ने 28 दिसंबर, 31 दिसंबर और 3 जनवरी को लगातार तीन मैचों में पुनेरी पलटन को 38-26, बंगाल वॉरियर्स को 44-30 और तेलुगु टाइटंस को 31-30 से हराया। 6 जनवरी को तमिल थलाइवाज के साथ मुकाबला 30-30 से टाई रहा लेकिन 8 जनवरी को पटना ने गुजरात जायंट्स को 27-26 और 11 जनवरी को यू मुंबा को 43-23 से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया।

# बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स की टीम काफी अच्छे फॉर्म में दिख रही है
बेंगलुरु बुल्स की टीम काफी अच्छे फॉर्म में दिख रही है

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 के विजेता बेंगलुरु बुल्स ने आठवें सीजन की बढ़िया शुरुआत की है। उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 6 जीत, 2 हार एवं 1 टाई के साथ वह दूसरे स्थान (33 अंक) पर मौजूद हैं। बुल्स की फॉर्म को देखते हुए वह काफी आराम से टॉप 6 में जाते हुए दिख रहे हैं।

आठवें सीजन के पहले मैच में बुल्स ने यू मुंबा ने 46-30 से हराकर चौंकाया, लेकिन 24 दिसंबर को बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 38-30 से हराकर पहली जीत हासिल की। 26 दिसंबर को बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-35 और 30 दिसंबर को हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 से हराया। 1 जनवरी को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मुकाबला 34-34 से टाई रहा, लेकिन 2 जनवरी को पुनेरी पलटन को 40-29 से हराकर बुल्स ने फिर से जीत हासिल की।

6 जनवरी को बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हराया, लेकिन 9 जनवरी को यूपी योद्धा ने उन्हें 42-27 से हराकर झटका दे दिया। हालाँकि 12 जनवरी को बुल्स ने दबंग दिल्ली को 61-22 से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की।

# दबंग दिल्ली

दबंग दिल्ली ने PKL 8 में शानदार शुरुआत की थी
दबंग दिल्ली ने PKL 8 में शानदार शुरुआत की थी

दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले 7 मैच में उन्होंने बिना कोई मैच गंवाए 5 जीत हासिल की थी एवं 2 मैच टाई हुए थे। हालाँकि पिछले दो मैच में लगातार दो हार के कारण दिल्ली को झटका लगा है, लेकिन इसके बावजूद शुरुआती मैचों के फॉर्म को देखते हुए दिल्ली का टॉप 6 में रहना तय लग रहा है।

23 और 24 दिसंबर को दबंग दिल्ली ने पहले दो मैच में पुनेरी पलटन को 41-30 और यू मुंबा को 31-27 से हराया। 26 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबला 24-24 से टाई रहा, लेकिन 29 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स को 52-35 से हराकर दिल्ली ने बेहतरीन जीत दर्ज की। 1 जनवरी को फिर से तमिल थलाइवाज के साथ उनका मैच 30-30 से टाई रहा, लेकिन 5 जनवरी को उन्होंने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 36-35 और 8 जनवरी को यूपी योद्धा को 37-33 से हराया।

10 जनवरी को दबंग दिल्ली को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा और जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें 30-28 से हराया। 12 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को 61-22 से बुरी तरह हराकर बड़ा झटका दिया। आने वाले मैचों में दबंग दिल्ली की टीम फिर से जीत की राह पर लौटने के प्रयास में होगी।

Quick Links

Edited by Prashant